Anjum Fakih Umrah: कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अंजुम अपनी मां के साथ साउदी अरब पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने यहां पहुंच कर मक्का में अपना पहला उमराह कर लिया है. इस दौरान की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. 


अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम पर उमराह करने के बाद की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में अंजुम काबा शरीफ के सामने व्हाइट अबाया पहने खड़ी नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में भी एक्ट्रेस काबा शरीफ के पास खड़ी हुई हैं. उन्होंने अपनी मां के साथ एक सेल्फी भी शेयर की हैं. इस तस्वीर में दोनों मां बेटी मैचिंग अबाया में नजर आ रही हैं. 


पोस्ट में लिखी ये बात
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अंजुम ने लिखा है- 'आज मैंने उमराह कर लिया है. ये एक बहुत ही अलग एक्सपीरियंस था जिसने मेरे दिल को अल्लाह के और करीब कर दिया है. रास्ते के हर कदम पर मुझे उनके प्यार और उनकी दुआओं का एहसास हुआ. मैं अपनी इस जर्नी के लिए अल्लाह का बहुत शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. अल्लाह हमारे उमराह को कबूल फरमाएं.'



पोस्ट कर बताई थी उमराह पर जाने की खबर 
इससे पहले अंजुम ने एक पोस्ट शेयर कर अपने उमराह पर जाने का एलान किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही थीं. इस दौरान अंजुम ने एक बेहद प्यारा प्रिंटेड सूट पहना हुआ था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था-' आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज मैं अपनी मां के साथ उमराह करने जा रही हूं.'





इस शो में नजर आईं अंजुम फकीह
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अंजुम फकीह ने जी टीवी के सीरियल 'कुंडली भाग्य' में 'सृष्टि' का किरदार निभाया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इस शो से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था और वे रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आई थीं. 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की यामी गौतम की फिल्म Article 370 की तारीफ, बोले- 'अब मिलेगी कश्मीर के बारे में सही जानकारी'