नोएडा के Twin Towers में इस मशहूर एक्टर ने मोटी रकम में खरीदे थे दो फ्लैट, गिराए जाने पर अब तोड़ी चुप्पी
TV Actor Manit Joura On Twin Towers: 'कुंडली भाग्य' फेम एक्टर मनित जौरा ने हाल ही में खुलासा किया है कि, नोएडा में गिराए गए ट्विन टावर्स में उनके दो फ्लैट्स थे.

Noida Twin Towers: नोएडा के ट्विन टावर्स (Noida Twin Towars) में जी टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में ऋषभ के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता मनित जौरा (Manit Joura) के भी दो फ्लैट्स थे. टावर्स को गिराए जाने से उनको भी बड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुपरटेक (Supertech) की बिल्डिंग ‘ट्विन टावर’ को गिराने का ऑर्डर दिया था, जिसके बाद 28 अगस्त 2022 को उसे ध्वस्त कर दिया गया. इससे उन लोगों को भी झटका लगा है, जिन्होंने उसमें फ्लैट्स खरीदे थे. इसे लेकर मनित जौरा का भी रिएक्शन आया है.
मनित जौरा ने इंटरव्यू में किया खुलासा
हाल ही में, मनित ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पिता ने उनके लिए उस बिल्डिंग में दो फ्लैट खरीदे थे. एक्टर ने कहा, “मेरे पिता ने ट्विन टावर्स एपेक्स और सेयान में दो फ्लैट खरीदे थे. उन्होंने एक फ्लैट 2011 में और दूसरा 2013 में मेरे लिए इनवेस्टमेंट के रूप में खरीदा था. हमें नहीं पता था कि इस निर्माण से संबंधित कुछ मुद्दों पर बिल्डरों के खिलाफ मामला चल रहा था. इसके बारे में जानना हमारा अधिकार था, लेकिन उन्होंने हमें इस बारे में कुछ भी नहीं बताया था.”
नहीं मिले पूरे पैसे
मनित ने आठ साल पहले बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उन्होंने साझा किया, “जब हमें उनके खिलाफ चल रहे मामले का पता चला तो हमने एक प्रमुख वकील को नियुक्त करने का फैसला किया. हम अपना पैसा वापस पाना चाहते थे. इतने सालों में मेरे पिता को कोर्ट जाना पड़ा और मुझे बहुत बुरा लगा कि उन्हें इस उम्र में बहुत कुछ करना पड़ा. हमारे देश में घर सिर्फ एक फ्लैट नहीं बल्कि एक भावना है. मेरे पिता ने एक अच्छी जगह पर घर खरीदने का सपना देखा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि बिल्डरों को खरीदारों को दी गई राशि पर ब्याज का भुगतान करना होगा. हालांकि, अब तक उन्होंने कुछ महीनों तक ही ऐसा किया.” एक्टर का ये भी कहना है कि, उन्होंने मोटी रकम में फ्लैट्स खरीदे थे, जो उन्हें वापस नहीं मिल सके.
View this post on Instagram
ट्विन टावर्स गिराए जाने पर दुखी हुए थे मनित जौरा
मनित जौरा ने बताया कि, जब ट्विन टॉवर्स गिराए गए तो उन्हें बहुत दुख हुआ. एक्टर ने कहा, "यह दर्दनाक था. मैंने बिल्डिंग्स गिराए जाने का वीडियो भी नहीं देखा और ना ही अपने माता-पिता से इस बारे में बात की. हमें बिल्डरों से कुछ राशि प्राप्त हुई है, जो अदालत ने उन्हें देने का आदेश दिया था, लेकिन वह राशि फ्लैटों के बाजार मूल्य से बहुत कम है. मैं राशि से खुश नहीं हो सकता, लेकिन ठीक है कि विवाद खत्म हो गया है. हम आगे बढ़ चुके हैं.”
ये भी पढ़ें-
यॉट पर पत्नी रुचिका कपूर को प्यार करते दिखे शहीर शेख, Lip Lock का वीडियो आया सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

