हनीमून के बाद ही चले गए थे पति, एक्ट्रेस हुईं दूर रहने को मजबूर, अब शादी के 3 साल बाद दी ये गुड न्यूज
Shraddha Arya News: श्रद्धा आर्या प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.
![हनीमून के बाद ही चले गए थे पति, एक्ट्रेस हुईं दूर रहने को मजबूर, अब शादी के 3 साल बाद दी ये गुड न्यूज kundali Bhagya fame pregnant Shraddha arya long-distance relationship with husband Rahul nagal love story हनीमून के बाद ही चले गए थे पति, एक्ट्रेस हुईं दूर रहने को मजबूर, अब शादी के 3 साल बाद दी ये गुड न्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/af84810c9105d01197f230530a64a9ab1726623070250587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Arya News: एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने कुछ समय पहले ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. वो आने वाले बच्चे को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. श्रद्धा ने बीच साइड वीडियो बनाकर फैंस को प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी. कुछ समय पहले जब श्रद्धा एकता कपूर के गणपति सेलिब्रेशन में पहुंची तो वो बेबी बंप छुपाती नजर आईं. वो पिंक कलर की साड़ी पहने दिखी थीं. इसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें चर्चा में आई थीं.
टीवी से लेंगी ब्रेक
एक्ट्रेस को शो कुंडली भाग्य के लिए जाना जाता है. इस शो में वो प्रीता के रोल में हैं. उनका ये शो काफी पॉपुलर है. एक्ट्रेस अभी ब्रेक लेने का प्लान कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया- मैं टीवी शो से छोटा सा ब्रेक लेने का प्लान कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं इस चमत्कार से आगे कुछ सोच पा रही हूं. मुझे इस फेज को जीना है.
श्रद्धा को कब पता चली प्रेग्नेंसी?
श्रद्धा ने बताया- अप्रैल में नवरात्री के दिनों में मैं अपने घर में 9 कन्याओं के पैर धो रही थी और उनका आशीर्वाद ले रही थी. ये मैं हर साल करती हूं. उन्हें खाना खिलाते हुए मुझे चक्कर आए और कुछ समय बाद मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं. राहुल और मैं बहुत खुश हुए.
View this post on Instagram
बता दें कि श्रद्धा के पति राहुल नागल से हुए है. उन्होंने 2021 में शादी रचाई थी. राहुल नेवी ऑफिसर हैं और इसी कारण से वो और श्रद्धा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. शादी के कुछ समय बाद ही राहुल अपने काम पर वापस लौट गए थे और श्रद्धा अपने काम पर, इसी कारण से दोनों दूर रहने को मजबूर हुए थे और कम मिल पाते थे.
पति से दूर रहती हैं श्रद्धा
श्रद्धा ने बताया था कि वो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहती हैं. श्रद्धा ने कहा- 'हमारे हनीमून के बाद मैं मुंबई आ गई काम के लिए और वो अपनी पोस्टिंग के लिए चले गए. उसके बाद से हम एक-दूसरे से मिले नहीं. ये सेपरेशन का लंबा समय था. हम एक-दूसरे को मिस कर रहे थे. डिस्टेंस के बावजूद हमारा रिश्ता स्ट्रॉन्ग है.'
ये भी पढ़ें- इस हीरोइन को दूसरे हीरो संग काम नहीं करने देते थे Rajesh Khanna, जमाते थे अपना हक, हो जाते थे नाराज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)