Ruhi Chaturvedi: 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) ने इस साल की शुरुआत में इस शो को अलविदा कह दिया था और अब वह जल्द 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) में नजर आएंगी. टीवी एक्टर्स के लिए फिल्मों में काम मिलना कितना मुश्किल है, यह तो आप जानते ही होंगे, लेकिन रूही ने अपना ओटीटी का एक अनुभव शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें टीवी से ब्रेक लेने के लिए कहा गया था क्योंकि उनका चेहरा टीवी शो की वजह से कॉमन हो गया था.


शेयर किया अपना अनुभव


रूही ने ओटीटी के लिए काम ढूंढ़ते वक्त का अपना अनुभव शेयर करते हुए ईटाइम्स को बताया- ''उन्हें लगता है कि अगर आप टीवी का चेहरा हैं तो आप वेब नहीं कर सकते और अगर आपको वेब करना है तो आपको कम से कम एक साल के लिए टीवी छोड़ना होगा. मुझे समझ नहीं आता कि वह ऐसा क्यों सोचते हैं. मुझे कहा गया कि कुंडली भाग्य की वजह से मेरा चेहरा ओवर एक्सपोस्ज्ड हो गया है. उन्होंने सलाह दी कि मुझे टीवी से 1-2 साल का ब्रेक लेना चाहिए और उसके बाद ओटीटी के लिए वापस आना चाहिए.''


उन्होंने आगे कहा- ''मैं क्यों ब्रेक लूं, जब मुझे काम करना है? मुझे जो प्रोजेक्ट्स मिलेंगे, मैं उनमें काम करूंगी और ओटीटी के लिए मैं टीवी से ब्रेक नहीं लूंगी. मुझे यकीन है कि कई टीवी एक्टर्स के साथ यही हो रहा है.''


 






खतरों के खिलाड़ी


खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में रूही के अलावा शिव ठाकरे, रोहित बोस रॉय, अर्जित तनेजा, अर्चना गौतम सिंह भी हैं. शो जल्द कलर्स पर प्रसारित होगा.


यह भी पढ़ें:-


Arjun Kapoor Mumbai House: मुंबई में बहन के साथ इस शानदार इंटीरियर से सजे घर में रहते हैं अर्जुन कपूर, देखिए घर की Inside तस्वीरें