शादी के बाद Kundali Bhagya की इस एक्ट्रेस की चमकी किस्मत, पति को बताया ‘लकी चार्म’
Sana Sayyad On Her Husband: 'कुंडली भाग्य' में पालकी का किरदार निभा रहीं सना सैयद ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. उन्होंने अपने पति को लकी भी कहा.
![शादी के बाद Kundali Bhagya की इस एक्ट्रेस की चमकी किस्मत, पति को बताया ‘लकी चार्म’ Kundali Bhagya Fame Sana Sayyad called her husband luck said her life changed after marriage शादी के बाद Kundali Bhagya की इस एक्ट्रेस की चमकी किस्मत, पति को बताया ‘लकी चार्म’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/5a4d0fdabb41fddafd733c640a9f383a1682492484113454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sana Sayyad On Her Husband: छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस सना सैयद इन दिनों टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में लीड रोल प्ले कर रही हैं. ‘कुंडली भाग्य’ टीवी के हिट शोज में से एक है, ऐसे में सना इस शो के साथ जुड़ने के लिए काफी खुश हैं. उन्होंने अपने पति इमाद शामसी (Imaad Shamsi) को लकी बताया है.
शादी के बाद बदली सना की जिंदगी
ईटाइम्स संग बातचीत में सना सैयद ने कहा कि शादी के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है. सना ने कहा, “शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है. यहां तक कि श्रद्धा भी शादीशुदा हैं और वह भी शो को कर रही हैं. जिंदगी में कुछ बदलाव होते हैं, जो अच्छे के लिए होते हैं. जब आप अपनी जिंदगी में खुश होते हो तो सब अच्छा होता है.”
सना सैयद ने पति को बताया लकी
सना ने अपने पति इमाद को लकी बताया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे पिता वाकई मेरे लिए लकी हैं, क्योंकि जब से मैंने शादी की है, मुझे बेहतर अवसर मिले हैं. मेरी फैमिली, सास-ससुर और मेरे पति सभी मुझ पर बहुत प्राउड फील करते हैं.”
View this post on Instagram
‘कुंडली भाग्य’ में एंट्री से उलझन में थीं सना सैयद
‘कुंडली भाग्य’ में 20 साल का लीप आया, जिसमें सना सैय्यद, पारस कलनावत और बसीर अली लीड रोल में हैं. इससे पहले 6 साल तक प्रीता और करण की स्टोरी दिखाई गई थी. ऐसे में सना इस बात से उलझन में थीं कि ऑडियंस उन्हें एक्सेप्ट करेगी या नहीं. हालांकि, ऑडियंस को पालकी (सना) काफी पसंद आईं. सना भी शो के साथ जुड़ने पर काफी खुश हैं.
बता दें कि सना सैय्यद ने साल 2021 में इमाद शामसी से शादी की थी. दोनों कॉलेज फ्रेंड्स थे और कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उनकी शादी टीवी की चर्चित शादियों में से एक थी.
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Show में गुडन्यूज लेकर लौटी ‘सपना’, Krushna को शो में देख लोग बोले- ‘अभी मजा आ गया ना भिड़ू’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)