Ruhi Chaturvedi Opened Up: जी टीवी के पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) को फैंस खूब पसंद करते हैं, इस शो के साथ-साथ सभी कलाकारों ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उन्हीं में से एक हैं रूही चक्रवर्ती. कुंडली भाग्य में रूही चक्रवर्ती (Ruhi Chaturvedi) बेशक शर्लिन की नेगेटिव भूमिका में नजर आती हों, लेकिन उनकी एक्टिंग और लुक्स की खूब चर्चा होती है. हाल ही में रूही ने टीवी इंडस्ट्री में अपने पांच साल पूरे किए हैं, ऐसे में आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ मजेदार बातें...


रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) की एंट्री कुंडली भाग्य सीरियल में दो महीने के लिए कैमियो के तौर पर हुई थी, लेकिन उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया. ऐसे में कुंडली भाग्य में रूही का रोल खत्म न होकर बढ़ता ही चला गया. लेकिन ये बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले रूही फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती थीं. फिल्मों में काम करने के लिए रूही ने काफी स्ट्रगल भी किया, लेकिन कुछ खास बात बन नहीं पाई. एक इंटरव्यू के दौरान रूही ने अपने स्ट्रगल और ऑडिशन के बारे में खुलकर बात की थी. स्ट्रगल के दिनों को इंटरव्यू में याद करते हुए रूही ने बताया कि ''मैंने अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल किया है, ऑडिशन देने के लिए मैं मेट्रो से ट्रेवल करके अंधेरी ईस्ट से वेस्ट जाया करती थी''.






ये भी पढ़ें:- Arun Bali Passes Away: फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी चलता था अरुण बाली का सिक्का, कुमकुम में दादाजी का कैरेक्टर निभाकर हुए थे पॉपुलर


रूही ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई


रूही ने आगे कहा कि ''मेट्रो से उतरने के बाद वो वर्सोवा और आराम नगर पैदल चलकर जाया करती थीं, क्योंकि यही वो जगह है जहां सबसे ज्यादा स्टूडियो है''. हर दिन का उनका लगभग यही शेड्यूल रहा करता था और वो इस दौरान सिर्फ ऑडिशन ही नहीं देती थीं, बल्कि मॉडलिंग भी किया करती थीं. रूही ने अपनी जर्नी को याद करते हुए ये भी खुलासा किया कि ''उन्हें याद भी नहीं है कि कितने ऑडिशन दिए हैं और कितनों में उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है''. दरअसल, उस दौरान रूही फिल्मों के लिए ऑडिशन दे रही थीं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात कई तरह के अजब-गजब लोगों से होती थी, जो सलाह दिया करते थे कि आप पार्टी में जाया करो और ऐसे लोगों से मिला करो तभी काम मिलेगा.


रूही चतुर्वेदी को टीवी इंडस्ट्री है पसंद


रूही ने बताया कि कई लोग तो ऐसे होते थे जो उन्हें अजीब से मैसेज करके बोलते थे चलो डिनर पर मिलते हैं या फिर कॉफी पर मिलते हैं. रूही के साथ जब दो से तीन बार ऐसा हुआ तो वो समझ गईं और ऐसे लोगों का जवाब देने उन्होंने बंद कर दिया. रूही ने आगे ये भी कहा कि इंडस्ट्री में आप अच्छे और बुरे हर तरह के लोगों से मिलते हो. लेकिन जब उन्हें अजीबों- गरीब ऑफर मिलने लगे थे तो उन्होंने मन बना लिया करि अब फिल्मों में काम ही नहीं करना. उसके बाद से रूही ने टीवी के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री में इस तरह की गंदगी नहीं है. रूही का ये भी कहना है कि टीवी इंडस्ट्री में एजेंट टाइप्स लोग नहीं मिलते हैं, यहां सबकुछ क्लियर है. अगर आपको एक्टिंग आती है और आप कैरेक्टर में फिट बैठते हो तो काम मिल ही जाएगा.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में होगी सलमान खान की एंट्री, अब्दू रोजिक के लिए लेकर आए ये खास तोहफा