Shraddha- Dheeraj Video: कुंडली भाग्य की प्रीता अरोड़ा और करण लूथरा ने दिया मजेदार सरप्राइज, किया ऐसा डांस झूम उठे फैंस
Shraddha Arya-Dheeraj Dhoopar Dance Video: 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर धीरज धूपर के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Kundali Bhagya 5 Years Completed: जी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) को सभी को एंटरटेन किए हुए 5 साल हो गए हैं. ये शो साल 2017 में शुरू हुआ था और तभी से इसने घर-घर अपनी पहचान बना ली. इस शो के मेन लीड प्रीता अरोड़ा और करण लूथरा की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. भले ही, करण लूथरा उर्फ धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) ने आखिरकार शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि, 5 साल पूरे होने के सेलिब्रेशन में वह अपनी प्रीता अरोड़ा के साथ मस्ती करते हुए नजर आए.
श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर ने ‘कुंडली भाग्य’ में अपने 5 साल पूरे किए और इस खुशी के मौके पर दोनों ने साथ में रीयूनियन करके अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. ‘कुंडली भाग्य’ के करण और प्रीता वायरल सॉन्ग ‘पसूरी’ गाने पर डांल करते हुए नजर आ रहे हैं.
पेस्टल पर्पल कलर की साड़ी में जहां श्रद्धा आर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं पिंक ब्लेजर में धीरज भी डैपर लग रहे हैं. श्रद्धा ने इस वीडियो को ‘सरप्राइज प्रीरण’ के साथ कैप्शन दिया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी को फिर से साथ देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड और इमोशनल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि, धीरज धूपर ने कुछ महीने पहले ही शो को छोड़ा है. वह पिछले पांच सालों से शो से जुड़े थे और इसी शो ने करण के रूप में पॉपुलैरिटी दिलाई थी. जल्द ही वह ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के स्टेज पर थिरकते हुए नजर आएंगे. वहीं, श्रद्धा आर्या की बात करें तो वह प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के साथ किसी खास प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक प्रोजेक्ट के बारे में कुछ नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16: अंकिता लोखंडे से जेनिफर विंगेट तक, ये टीवी स्टार्स ‘बिग बॉस 16’ में आएंगे नजर!