Twinkle Vasisht Marriage: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' की कृतिका उर्फ ट्विंकल वशिष्ठ को कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हर्ष तुली से प्यार हो गया है. एक्ट्रेस की 23 अगस्त को अहमदाबाद में उनके करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में रोका सेरेमनी भी हो चुकी है. ट्विंकल का परिवार अहमदाबाद में रहता है जबकि उनके मंगेतर हर्ष दिल्ली में रहते हैं. वहीं अब ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहा है.
कब है ट्विंकल वशिष्ठ की शादी?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है कि ट्विंकल वशिष्ठ अपने मंगेतर हर्ष संग अगले साल मार्च में शादी करने की प्लानिंग कर रही है. ट्विंकल पिछले पांच साल से हर्ष के साथ रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, "दोनों पिछले पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले तब हुई थी जब हर्ष मुंबई में काम कर रहे थे. वे कुछ समय से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. उनकी रोका सेरेमनी 23 अगस्त को अहमदाबाद में हुई थी जिसके बाद ट्विंकल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था.
ट्विंकल वशिष्ठ वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो ट्विंकल पिछले कुछ सालों से कुंडली भाग्य का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस ने आठ महीने पहले जनवरी में अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल में भी कैमियो किया था. पहले के एक इंटरव्यू में जब वह अलीबाबा के कलाकारों में शामिल हुई थीं, ट्विंकल ने कहा था, "मैं कुछ अलग करना चाहती थी. मैं एक सुपरनैचुरल या फंतासी/काल्पनिक शो का हिस्सा बनना चाहती थी. कुंडली भाग्य एक ग्रेट शो है, लेकिन मैंने अलीबाबा में एक देवी का किरदार निभाया था जो एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी. इसके अलावा शीज़ान खान एक दोस्त हैं और उनके साथ मेरा एक अहम सीन था, लेकिन अब मैं अभिषेक निगम के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करूंगी क्योंकि उन्होंने शो में उनकी जगह ली है."