दलाई लामा के KISS विवाद पर बोलना Shraddha Arya को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफी
Shraddha Arya On Dalai Lama Controversy: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने बीते दिन तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के किस विवाद की निंदा की थी. ट्रोलिंग होने के बाद अब उन्होंने माफी मांगी है.
![दलाई लामा के KISS विवाद पर बोलना Shraddha Arya को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफी Kundali Bhagya Preeta Aka Shraddha Arya apologizes to condemn Dalai Lama Kiss Controversy दलाई लामा के KISS विवाद पर बोलना Shraddha Arya को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/7e5aa7540d418803b3944651eecfc7c91681203799898454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Arya Trolled For Dalai Lama Controversy: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) विवादों में फंस गई हैं. हाल ही में, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने एक बच्चे को किस कर दिया था. इसका वीडियो वायरल हुआ तो दलाई लामा विवादों में छा गए. इस पर ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता उर्फ श्रद्धा ने भी रिएक्शन दिया और इस हरकत की निंदा की. हालांकि, दलाई लामा की निंदा करना उन्हीं पर उल्टा पड़ गया.
दलाई लामा की निंदा करने पर बुरा फंसीं श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दलाई लामा के किस विवाद की निंदा की, जिसके बाद लोग उन पर भड़क गए. श्रद्धा आर्या के पोस्ट पर लोग लगातार हेटफुल कमेंट्स कर रहे हैं. लोग तिब्बती गुरु दलाई लामा की बारे में गलत बोलने और बिना पूरी जानकारी जाने इस पर कमेंट पास करने पर श्रद्धा को निशाना बना रहे हैं. एक्ट्रेस को बहुत बुरा भला कहा जा रहा है. विवाद बढ़ने के बाद श्रद्धा ने तुरंत पोस्ट डिलीट कर दिया था. अब उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी है.
श्रद्धा आर्या ने मांगी माफी
श्रद्धा आर्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर माफी मांगते हुए लिखा, “मेरे पेज पर कई लोग हेटफुल चीजें लिख रहे हैं. मैं आप लोगों को नहीं जानती हूं और मेरे अंदर आपके, आपके धर्म या प्रैक्टिस के खिलाफ कुछ भी नहीं है. ‘एक एक्ट की निंदी की गई है’, ना कि किसी कम्युनिटी, धर्म या जगह की. अगर घटना की आलोचना करने के लिए मेरे शब्दों की चॉइस बहुत कठोर थी, तो मैं माफी मांगती हूं. दुख की बात है कि भारत चाइल्ड अब्यूज से पीड़ित है और यह पहले से ही बहुत दिल तोड़ने वाला है. इसलिए जो एक्ट या शब्द चाइल्ड अब्यूज को मोटिवेट करते हैं, वह गुस्सा दिलाने वाला और अनुचित है.”
बता दें कि जिस बच्चे को दलाई लामा ने किस किया था, उसी ने उन्हें गले लगाने के लिए कहा था. दलाई लामा ने अपनी हरकत पर माफी भी मांगी थी.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik की पहली पत्नी पायल इस दिन जुड़वा बच्चों को देंगी जन्म, डिलीवरी से पहले बिगड़ी तबीयत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)