शादी होने से कुछ दिन पहले टूट गई थी Shraddha Arya की सगाई, जानिए क्या थी वजह
Shraddha Arya Engagement: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने पति राहुल नागल से शादी करने से पहले अपनी टूटी सगाई का दर्द झेल चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं कि उनकी सगाई क्यों टूटी थी.
![शादी होने से कुछ दिन पहले टूट गई थी Shraddha Arya की सगाई, जानिए क्या थी वजह Kundali Bhagya Preeta Aka Shraddha Arya Broke Off Her Engagement With Jayant Ratti before marriage because of this reason शादी होने से कुछ दिन पहले टूट गई थी Shraddha Arya की सगाई, जानिए क्या थी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/38d435a4f571275251976065ecf6c5211673150257558454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kumkum Bhagya Preeta Aka Shraddha Arya Engagement: फेमस टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की जिंदगी में कई बार प्यार ने दस्तक दी, लेकिन एक मोड़ पर आकर उनका रिश्ता टूट गया. श्रद्धा ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश नहीं की. श्रद्धा आर्या का नाम एक एनआरआई से जुड़ा. उनका नाम जयंत रत्ती (Jayant Ratti) था. जयंत रत्ती के साथ श्रद्धा की सगाई भी हो गई थी, लेकिन फिर अचानक शादी से कुछ समय पहले उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए.
इसलिए टूटी थी श्रद्धा आर्या की सगाई
साल 2015 में श्रद्धा आर्या ने बिजनेसमैन जयंत रत्ती से सगाई कर ली थी. हालांकि, शादी होने से पहले श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Engagement) ने सगाई तोड़ दी थी. इसके पीछे की वजह कंपैटिबिलिटी इश्यूज था. सगाई के बाद श्रद्धा आर्या को महसूस हुआ कि उनका जयंत के साथ तालमेल ठीक नहीं था, इसलिए उन्होंने जयंत से सगाई तोड़ दी थी. कहा तो ये भी जाता है कि सगाई के बाद जयंत ने श्रद्धा के सामने शर्त रखी थी कि उन्हें शादी के बाद एक्टिंग छोड़नी पड़ेगी. इसलिए एक्ट्रेस ने उनसे नाता तोड़ने का फैसला कर लिया था.
View this post on Instagram
श्रद्धा आर्या के अफेयर
जयंत के साथ रिश्ता तोड़ने के बाद श्रद्धा आर्या को आलम सिंह मक्कर (Alam Singh Makkar) में फिर से प्यार मिला था. दोनों ‘नच बलिये’ में भी साथ नजर आए थे. हालांकि, श्रद्धा का ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला. शो के बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था. कई बार रिश्ते टूटने के दर्द से उभरने के बाद आखिरकार उन्हें राहुल नागल में सच्चा प्यार मिला.
View this post on Instagram
श्रद्धा आर्या के पति
सगाई टूटने और ब्रेकअप होने के बाद श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Husband) को आखिर में राहुल नागल (Rahul Nagal) में प्यार मिला. इस बार एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा था. श्रद्धा और राहुल एक साल तक सीक्रेट रिलेशनशिप में रहे थे. इसके बाद उन्होंने 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी कर ली थी. राहुल नागल नेवी ऑफिसर हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि, इन दिनों श्रद्धा आर्या 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में 'प्रीता' के रोल में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- सुसाइड से तीन दिन पहले तुनिषा शर्मा ने मां को वॉइस मैसेज में क्या कहा था? हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)