टॉवल पहनकर कैमरे के सामने नाचने टीवी की 'प्रीता'... बेडरूम से शेयर कर दिया ऐसा वीडियो, फैंस भी हैरान
Shraddha Arya Latest Video: टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस फिल्मों गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं.
![टॉवल पहनकर कैमरे के सामने नाचने टीवी की 'प्रीता'... बेडरूम से शेयर कर दिया ऐसा वीडियो, फैंस भी हैरान kundali bhagya preeta aka Shraddha Arya dance in towel video goes viral watch here टॉवल पहनकर कैमरे के सामने नाचने टीवी की 'प्रीता'... बेडरूम से शेयर कर दिया ऐसा वीडियो, फैंस भी हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/2907cf60c46e6ab52b17218893f19f441674988847144505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Preeta aka Shraddha Arya Reel Video: टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य लाज-शर्म सब छोड़कर थोड़ी नटखट और बेशर्म हो गई हैं. टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में संस्कारी अवतार में दिखने वाली आप सबकी फेवरेट 'प्रीता' पर फिल्मी खुमार चढ़ गया है. एक्ट्रेस ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपना बोल्ड बेडरूम वीडियो शेयर किया है. इसमें 'प्रीता' टॉवल लपेटे कैमरे के सामने थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
बेडरूम में टॉवल लपेटे थिरकने लगीं 'प्रीता'
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपना संस्कारी बहू अवतार छोड़ बोल्ड हो जाती हैं. रियल लाइफ में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लाइफ जीती हैं. इसके एक सबूत उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में दिया है. श्रद्धा आर्या ने अपना एक रील वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि, आखिर उन्हें सुबह-सुबह काम पर जाने में देरी क्यों होती है...?
View this post on Instagram
फिल्मी अंदाज में छा गई श्रद्धा आर्या
इस वीडियो में वह मस्ती भरे अंदाज में फिल्मी गानों पर हुक स्टेप्स करती दिख रही हैं. एक सीन में एक्ट्रेस पिंक टॉवल में नाच रही हैं तो दूसरे सीन में ब्लू प्रिंटेड ड्रेस में रेडी होती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के हिट गाने पर परफॉर्म करके फैंस का दिल खुश कर दिया है. कमेंट बॉक्स में फैंस एक्ट्रेस की एक्टिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं.
इंस्टा क्वीन हैं श्रद्धा आर्या
बता दें कि, श्रद्धा आर्या इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, एक्ट्रेस रोजाना अपने ग्लैमरस फोटोज और रील वीडियो से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. श्रद्धा के बिकिनी फोटोज भी खूब वायरल होते हैं. इतना ही नहीं पति राहुल नांगल के साथ भी श्रद्धा आर्या रोमांटिक पिक्स शेयर करना नहीं भूलती हैं.
5 साल से निभा रही हैं 'प्रीता' का रोल
श्रद्धा आर्या लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन शो ‘कुंडली भाग्य’ से एक्ट्रेस को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. इस शो से हाल में श्रद्धा ने अपनी 10वीं शादी की फोटोज शेयर करके फैंस को हंसाया था. श्रद्धा के अपोजिट एक्टर शक्ति अरोड़ा लीड रोल निभा रहे हैं. शो में श्रद्धा आर्या पिछले 5 सालों से ‘प्रीता अरोड़ा’ के किरदार में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- मां का इलाज करवाने से शादी बचाने तक, ‘मसीहा’ बनकर Salman Khan ने राखी सावंत के लिए किए ऐसे-ऐसे काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)