बढ़ी हुई दाढ़ी और सिर पगड़ी, सूट-बूट में कौन है ये सरदार? नाम सुनकर चकरा जाएंगे आप
Shraddha Arya Turns Sardar: मशहूर टीवी शो कुंडली भाग्य में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या सरदार के लुक में नजर आने वाली हैं. उन्होंने अपने लुक की तस्वीर को फैंस के बीच शेयर किया है.
![बढ़ी हुई दाढ़ी और सिर पगड़ी, सूट-बूट में कौन है ये सरदार? नाम सुनकर चकरा जाएंगे आप Kundali Bhagya preeta aka Shraddha Arya Turns Sardar In Upcoming Sequence in tv show here is picture बढ़ी हुई दाढ़ी और सिर पगड़ी, सूट-बूट में कौन है ये सरदार? नाम सुनकर चकरा जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/93f930f3557344e5c02878d5b0d82e3d1673707930030632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Arya Turns Sardar: जी टीवी के मशहूर शो कुंडली भाग्य में मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का लुक देख कर हर कोई हैरान है. एक्ट्रेस जल्द ही शो में एक सरदार के रूप में नजर आएंगी, उन्होंने अपने इस लुक को फैंस के बीच शेयर किया है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरत में हैं. तस्वीर में श्रद्धा आर्या इस कदर एक सरदार लग रही हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने पूरे सीक्वेंस के बारे में मीडिया से बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि लुक में आना काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा, "कुंडली भाग्य' शुरू से ही मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण शो रहा है, और इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं इसके हर बिट का आनंद ले रही हूं और बहुत कुछ सीख रही हूं. जब मुझे पता चला कि अंजुम फकीह और मैं पगड़ी पहने सरदारों का रूप धारण करेंगे, तो मैं बहुत उत्साहित हुई."
यहां देखें श्रद्धा की तस्वीर
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने क्यों लिया सरदार का लुक?
हाल के एपिसोड में, प्रीता (श्रद्धा आर्य) और सृष्टि (अंजुम फकीह) ने खुद को सरदार के रूप में छिपाने का फैसला किया ताकि वे अर्जुन (शक्ति अरोड़ा) के घर में प्रवेश कर सकें और उनकी असली पहचान का पता लगा सकें.
बता दें श्रद्धा आर्या ने 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे टीवी शो में काम किया है. उन्होंने एक सरदार के लुक में आने के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “वास्तव में शुरू में मेरे लिए पगड़ी पहनकर एक्टिंग करना और नकली दाढ़ी और मूंछों पर इतने घंटों तक टिके रहना थोड़ा मुश्किल और असहज था, लेकिन मुझे कहना होगा कि यह बिल्कुल अलग अनुभव था. लेकिन मुझे यकीन है कि मैंने इस लुक आनंद लिया.”
यह भी पढ़ें- एंग्जाइटी से जूझ रहे ‘बिग बॉस’ फेम Paras Chhabra, कहा- ‘इस लड़ाई में माहिरा शर्मा मेरी ताकत बनी’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)