Shraddha Arya Injured: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या छोटे पर्दे की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं. श्रद्धा के चाहने वालों की कमी नहीं है. यहां तक कि एक्ट्रेस भी हर छोटी-बड़ी न्यूज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, श्रद्धा (Shraddha Arya) को पैर में चोट लग गई, जिसकी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. फैंस उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.


श्रद्धा के पैर में लगी चोट तो पति ने भिजवाई चिट्ठी


श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चोट लगे पैर की तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं अपने खुद के स्टंट्स करना पसंद करती हूं, जैसे अपने पैर को मरोड़ना.” श्रद्धा की इस हालत में उनके पति राहुल नागल (Rahul Nagal) उनके साथ नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी बीवी को हिम्मत देने के लिए एक चिट्ठी और बुके भिजवाया. येलो-रेड फूलों का बुके और लेटर की तस्वीर शेयर करते हुए श्रद्धा ने ‘हबी’ लिखा. राहुल ने जो लेटर भिजवाया था, उसमें लिखा, “मेरी डियर पत्नी, जल्दी ठीक हो जाओ मेरी बेबी गर्ल और मजबूत रहो. तुम सैनिक की पत्नी हो.”






श्रद्धा की दोस्तों ने किया एंटरटेन


श्रद्धा आर्या बेडरेस्ट पर हैं, ऐसे में उनकी फ्रेंड्स उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए कोशिशें कर रही हैं. श्रद्धा की दोस्त हैप्पी फीट के जरिए उन्हें एंटरटेन करती नजर आईं, जिसका वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरी फ्रेंड्स अपने हैप्पी फीट से मुझे एंटरटेन कर रही हैं, जबकि मेरा पैर ठीक नहीं है.”




श्रद्धा आर्या के पति का प्रोफेशन


बता दें कि, श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में राहुल नागल से शादी रचाई थी. राहुल पेशे से नेवी ऑफिसर हैं. काम के सिलसिले में दोनों को दूर-दूर रहना पड़ता है. हालांकि, जब भी मौका मिलता है, वे एक साथ समय बिताना नहीं भूलते हैं. कुछ समय पहले ही श्रद्धा अपने पति का जन्मदिन मनाने मालदीव गई थीं. श्रद्धा इन दिनों ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता अरोड़ा के किरदार में नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़ें- जिसे बहन कहा उससे ही निकाह कर लिया! हैरान करने वाली है सना ख़ान और मुफ्ती अनस की लव स्टोरी