Kundali Bhagya की 'प्रीता अरोड़ा' ने मनाई पहली ‘नेवल होली’, पति को सरेआम Lip Lock करती नजर आईं Shraddha Arya
Shraddha Arya Holi Celebration: 'कुंडली भाग्य' की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या ने अपनी फैमिली के साथ होली में रंगों का लुत्फ उठाया. एक्ट्रेस ने होली सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Shraddha Arya Holi Celebration: बॉलीवुड हो या फिर टीवी सितारे, होली का त्योहार अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में, छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने भी अपनी फैमिली के साथ खास अंदाज में होली सेलिब्रेट की. एक्ट्रेस के होली सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
श्रद्धा आर्या का होली सेलिब्रेशन
‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता अरोड़ा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस श्रद्धा ने 8 मार्च 2023 को अपनी रियल लाइफ फैमिली के साथ होली को सेलिब्रेट किया. पति राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ फन-मस्ती करती नजर आईं. डांस किया, ड्रामा किया और रंगों का खूब लुत्फ उठाया. एक जगह उन्हें अपने पति को लिपलॉक भी करते हुए देखा गया.
श्रद्धा आर्या का होली लुक
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी बहन, पति और फैमिली के साथ रंगों में सराबोर हैं. वीडियो के साथ श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा, “मेरी पहली नेवल होली बैश. सफेद में आदमी और औरत वाकई रंगों के लिए पागल थे.” लुक की बात करें तो श्रद्धा ने होली में साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को ज्वेलरी और स्लीक हेयर बन से पूरा किया था.
View this post on Instagram
श्रद्धा आर्या के पति
श्रद्धा आर्या ने 14 नवंबर 2021 को दिल्ली में नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी की थी. शादी से पहले कपल ने करीब एक साल तक गुपचुप तरीके से डेट किया था. शादी के दिन ही श्रद्धा आर्या ने अपने हैंडसम हसबैंड का मुखड़ा फैंस को दिखाया था. शादी के बाद से ही श्रद्धा अक्सर कपल गोल्स देती नजर आती हैं. वह काम से फुरसत निकालकर अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती हैं. इसीलिए उनकी जोड़ी टिनसेल टाउन में सबसे चर्चित और पसंदीदा है.