ट्रोल्स पर ‘थूकने’ के बाद अब Shraddha Arya का फिर फूटा गुस्सा, मोटे लोगों को दी ये सलाह
Shraddha Arya On Trolls: हाल ही में, छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या को बॉडीशेम किया गया था. अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है.
![ट्रोल्स पर ‘थूकने’ के बाद अब Shraddha Arya का फिर फूटा गुस्सा, मोटे लोगों को दी ये सलाह Kundali Bhagya Preeta Arora Shraddha Arya Talked About Trolls Who Body Shamed her ट्रोल्स पर ‘थूकने’ के बाद अब Shraddha Arya का फिर फूटा गुस्सा, मोटे लोगों को दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/1d61a574a1218776078743210fe4d3251670579674405454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Arya On Bodyshamed: ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता अरोड़ा उर्फ श्रद्धा आर्या यूं तो लाखों दिलों पर राज करती हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ जाता है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस को अपने मोटापे के चलते बुरी तरह ट्रोल किया गया था. इस पर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ‘थूकने’ वाले जेस्चर पर एक वीडियो शेयर किया था. अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स के बारे में अपना ओपनियन दिया है.
श्रद्धा आर्या छोटे पर्दे की सबसे गॉर्जियस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लोग उन्हें चाहें जितना भी बॉडीशेम कर लें, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा आर्या ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि, जब उन्हें कोई ट्रोल करता है तो उन्हें फर्क पड़ता है या नहीं. एक्ट्रेस का कहना है कि, लोग चाहें उन्हें जितना भी ट्रोल कर लें, वो जानती हैं कि वह फिट हैं.
ट्रोल्स पर बोलीं श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या ने कहा, “मैं ट्रोल्स की परवाह नहीं करती हूं. कभी-कभी लोग आप पर प्यार लुटाते हैं तो कभी-कभी आपको ट्रोल करते हैं. मैं हमेशा से फिट रही हूं. फिटनेस से मेरा मतलब है कि, मैं अच्छी दिखती हूं और अच्छा महसूस करती हूं.”
एक्ट्रेस ने मोटे लोगों को सलाह देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि, अगर आपका कुछ किलो वजन बढ़ जाता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है या अपने वजन को मैंटेन करने के लिए रेस में भागने की जरूरत नहीं है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि, आपका कुछ किलो वजन बढ़ गया है, क्योंकि दिन के आखिर में अच्छी हेल्थ मायने रखती है. मैं फिट हूं, इसीलिए ट्रोल्स और उनके कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती."
View this post on Instagram
श्रद्धा आर्या की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने पिछले साल यानी 16 नवंबर 2021 को नेवी ऑफिसर राहुल नागल (Shraddha Arya Husband) से शादी की थी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सलमान खान ने Shehnaaz Gill के साथ ‘दिल दियां गल्लां’ गाने पर किया डांस, पहली मुलाकात को किया याद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)