Kundali Bhagya के सेट पर बुरी तरह घायल हुए ‘पृथ्वी’, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘1562वें बार ऐसा हुआ’
Sanjay Gagnani Injured: 'कुंडली भाग्य' में पृथ्वी का किरदार निभा रहे एक्टर संजय गगनानी को शो के सेट पर बुरी तरह चोट लग गई है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है.
![Kundali Bhagya के सेट पर बुरी तरह घायल हुए ‘पृथ्वी’, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘1562वें बार ऐसा हुआ’ Kundali Bhagya Prithvi Aka Sanjay Gagnani injured at set shared post to inform his fans Kundali Bhagya के सेट पर बुरी तरह घायल हुए ‘पृथ्वी’, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘1562वें बार ऐसा हुआ’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/8783cbd13649fc6a9c8cdf48f23a55381675307333097454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Gagnani Injured At Kundali Bhagya: फेमस टीवी एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) को ‘कुंडली भाग्य’ के सेट पर बुरी तरह चोट लग गई है. ‘कुंडली भाग्य’ में एक सीन के दौरान संजय बुरी तरह घायल हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय को शो में एक सीन के दौरान बुरी तरह चोट लग गई. हालत ऐसी हो गई थी कि, तुरंत डॉक्टर्स की टीम ने उनका इलाज कराया. इस पर एक्टर ने भी रिएक्शन दिया है.
संजय गगनानी ने चोट लगने पर शेयर किया पोस्ट
संजय गगनानी ने अपनी चोट लगने की खबर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, साथ ही बताया है कि उन्हें पहली बार नहीं बल्कि 1562वीं बार चोट लगी है. संजय गगनानी ने हंसने वाली इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, “1562वीं बार. ये सब आपके एंटरटेनमेंट के लिए. एक्टर्स की जिंदगी.” संजय गगनानी के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस को एक्टर की बहुत चिंता सता रही है.
पृथ्वी से मिली संजय को पॉपुलैरिटी
संजय गगनानी लंबे समय से छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘कुंडली भाग्य’ से मिली. ‘कुंडली भाग्य’ में उन्होंने विलेन के रोल से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की और कई अवॉर्ड्स अपने नाम किया है. शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है. वह पृथ्वी के रोल में काफी मशहूर हो गए हैं.
संजय गगनानी सीरियल
संजय गगनानी ने ‘बैरी प्रिया’ से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कई सीरियल्स में नजर आए. उन्होंने ‘हमारी देवरानी’, ‘एक वीर की अरदास... वीरा’, ‘सावधान इंडिया’, ‘आहट’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘सीआईडी’, ‘नागिन 4’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
संजय गगनानी की पत्नी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो संजय गगनानी ने टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत भाटिया (Poonam Preet Bhatia) के साथ शादी की है. दोनों ने करीब 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)