Kundali Bhagya: प्रीता अरोड़ा की जिंदगी में भूचाल लाने वाले इस किरदार की ‘कुंडली भाग्य’ से होगी छुट्टी, कहानी में आएगा एक नया मोड़
Sanjay Gagnani On Quitting Kundali Bhagya: टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में 20 साल के लीप के बाद एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगी. शक्ति अरोड़ा के बाद एक और एक्टर की शो से छुट्टी होने वाली है.
![Kundali Bhagya: प्रीता अरोड़ा की जिंदगी में भूचाल लाने वाले इस किरदार की ‘कुंडली भाग्य’ से होगी छुट्टी, कहानी में आएगा एक नया मोड़ Kundali Bhagya Prithvi Aka Sanjay Gagnani is going to quit the show after 20 year leap Kundali Bhagya: प्रीता अरोड़ा की जिंदगी में भूचाल लाने वाले इस किरदार की ‘कुंडली भाग्य’ से होगी छुट्टी, कहानी में आएगा एक नया मोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/3a45126bfaa4f29c7ecd8c11c5a7ebcf1677648592457454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Gagnani On Quitting Kundali Bhagya: टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) स्टारर शो ‘कुंडली भाग्य’ टीआरपी लिस्ट में टॉप सीरियल्स में से एक है. 6 सालों से ये शो छोटे पर्दे पर राज कर रहा है. इस कहानी में ऐसे कई ऐसे किरदार हैं, जिनका अहम रोल है और उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इनमें से एक ‘पृथ्वी’ उर्फ संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) भी हैं. शो में पृथ्वी के रूप में संजय यूं तो विलेन का किरदार निभाते हैं, लेकिन उन्हें फिर भी ऑडियंस से प्यार मिलता है. हालांकि, उनके फैंस के लिए बुरी खबर है.
पृथ्वी ने छोड़ा शो
कई महीनों से खबरें जोरों पर थीं कि संजय गगनानी ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) को अलविदा कह रहे हैं. हालांकि, इस बार वह वाकई शो छोड़ रहे हैं. एक्टर ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया. उनका कहना है कि अब वह नए प्रोजेक्ट की तलाश कर रहे हैं. संजय ने कहा, “बीते कुछ महीनों से खबरें आ रही थीं कि मैं कुंडली भाग्य छोड़ रहा हूं. ये सच है. मैंने दिसंबर में ही शो छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन मेरा मन बदल गया था.”
वेब शो करना चाहते हैं पृथ्वी
संजय ने बताया कि शो में उनका किरदार अप्स एंड डाउन से भरा रहा. कई बार पृथ्वी को कहानी से बाहर किया गया और धमाके के साथ दोबारा वापसी हुई. हालांकि, शो में आ रहे 20 साल के लीप के बाद संजय ने आखिरकार शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा, “मैं सालों से कुंडली भाग्य की टीम से इमोशनली अटैच हूं.” संजय का कहना है कि अब वेब शो समेत दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं. वह वर्सटाइल एक्टर बनना चाहते हैं.
View this post on Instagram
शो में दिखेंगे ये नए किरदार
बता दें कि 20 साल के लीप के बाद करण लूथरा (Karan Luthra) उर्फ धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को रिप्लेस करने वाले शक्ति अरोड़ा भी शो को छोड़ने वाला है. कहा जा रहा है कि ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के पुराने समर उर्फ पारस कलनावत (Paras Kalnawat) और सना सैय्यद (Sana Sayyad) 20 साल लीप के बाद लीड रोल में दिखाई देंगे. श्रद्धा आर्या शो में बनी रहेंगी.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant On Adil: क्या फिर घर बसाएंगी राखी सावंत? आदिल खान ने जेल में बुलाकर ‘ड्रामा क्वीन’ से कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)