Dheeraj Dhooper Baby Boy: 'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी विन्नी ने दिया बेटे को जन्म
Dheeraj Dhooper: कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा ने बेटे को जन्म दिया है. धीरज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

Dheeraj Dhooper Blessed With Baby Boy: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फेम धीरज धूपर (Dheeraj Dhooper) के घर ढेर सारी खुशियां आ गई हैं. उनके घर एक नन्हा सदस्य आ गया है जिसका वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जी हां धीरज धूपर पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) ने बेटे को जन्म दिया है. धीरज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की है.
धीरज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को बेटे के जन्म की जानकारी दी है. धीरज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- बेटा हुआ है.धीरज ने पोस्ट में लिखा- हम बहुत खुशी से भरे हुए अपने बेबी बॉय के आने की अनाउंसमेंट करते हैं. प्राउड पेरेंट्स धीरज और विन्नी. इसके साथ ही धीरज ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.
View this post on Instagram
सेलेब्स ने दी बधाई
धीरज के इस पोस्ट पर बधाइंयों का तांता लग गया है. सेलेब्स और फैंस धीरज और विन्नी को बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने लिखा- 'वाओ.... आप दोनों को शुभकामनाएं.' विकास कलंत्री ने लिखा- 'मुबारक हो भाई... क्लब में आपका स्वागत है और ढेर सारा प्यार लिटिल वन को.' धीरज की पत्नी विन्नी ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया. विन्नी ने लिखा- एक छोटे से चेहरे में भगवान की सारी कृपा.
बता दें धीरज और विन्नी ने इसी साल अप्रैल में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने सोनग्राफी की रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा था- एक छोटा चमत्कार हम अगस्त 2022 में एक्सपेक्ट कर रहे हैं. धीरज और विन्नी ने बहुत ही प्यारा मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
ये भी पढ़ें: Naagin 6: तेजस्वी के फैंस के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में खत्म नहीं होगा शो, देखने को मिलेंगे ये ट्विस्ट
Mukesh Khanna ने लड़कियों को लेकर कर दी अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर बुरी तरह हो रहे हैं ट्रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

