Kushal Tandon and Shivangi Joshi Party: शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन इन दिनों टीवी की दुनिया में सबसे चर्चित सितारे बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों लंबे समय से साथ हैं और शादी की खबरें तक उड़ गई. शादी की खबरों को हवा तब मिली जब शादी के जोड़े में दोनों की एक फोटो वायरल हुई. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि शादी वाली तस्वीर फेक है. इस बीच, दोनों की एक और फोटो-वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों लेट नाइट पार्टी करते दिख रहे हैं. 


शिवांगी और कुशाल 'बरसातें- मौसम प्यार का' में साथ काम कर चुके हैं. ना सिर्फ ये सीरियल बहुत पॉपुलर हुआ बल्कि दर्शकों ने इस जोड़ी को भी खूब प्यार दिया. शो में उनकी जोड़ी अराधना और रेयांश की थी. दोनों ने पहली बार साख काम किया था और दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. 










अफेयर को कभी नहीं किया इंकार
सोशल मीडिया पर शिवांगी और कुशाल के रिश्ते को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती हैं. दोनों की बीच बॉन्डिंग भी अच्छी दिखती है. अफेयर सच में है या झूठ दोनों ने कभी ना तो इसे स्वीकार किया है और ना ही डिनाई किया है. हालिया फोटो में दोनों पार्टी करते हुए दिख रहे हैं. इसी तरह वो अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते रहे हैं. पार्टी, गेट टूगेदर इवेंट्स और यहां तक की वेकेशंस में भी दोनों साथ दिखे हैं. 


लेट नाइट पार्टी की फोटो में दोनों एक साथ काफी क्यूट दिख रहे हैं. लोगों ने एक बार फिर उनके साथ होने की अफवाह उड़ानी शुरू कर दी है लेकिन इस जोड़ों ने हमेशा की तरह इस बार भी चुप्पी साध रखी है. पार्टी में दोनों ना सिर्फ एक दूसरे का साथ खुश हैं बल्कि फैंस के लिए पोज भी कर रहे हैं. चेहरे पर मुस्कान लिए दोनों एक दूसरे के साख काफी अच्छा दिख रहे हैं. बता दें कि शादी की जो फोटो वायरल हुई थी वो किसी ने एआई से बनाकर इंटरनेट पर डाल दी थी. इसमें दिख रहा था कि दोनों शादी के जोड़े में हैं. कुछ फोटो में तो उनके फ्यूचर के बच्चे भी साथ थे. 


ये भी पढ़ें- विराट कोहली संग शादी से पहले किस क्रिकेटर संग रिलेशनशिप में थीं अनुष्का शर्मा? नाम जानकर चौंक जाएंगेक