Kushal Tandon New TV Show: छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता कुशाल टंडन जल्द ही एक नए शो में नजर आने वाले हैं. वह पिछले 6 सालों से टीवी से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार सीरियल ‘बेहद’ (Beyhadh) में जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के साथ देखा गया था. अब इतने सालों के बाद एक्टर फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल से इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि, वह किस सीरियल में नजर आ सकते हैं.


दरअसल, एकता कपूर एक आइकॉनिक शो शुरू करने जा रही हैं. इस शो का नाम ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ है, जो फेयरीटेल की कहानी पर आधारित होगा. काफी समय से एकता कपूर अपने अपकमिंग शो के लिए एक हीरो की तलाश कर रही थीं. चर्चा थी कि, उनके शो में टीवी एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) नजर आएंगे. काफी समय से ये खबर सुर्खियां बटोर रही थीं. हालांकि, अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक मोहसिन नहीं कुशाल टंडन शो का हिस्सा होंगे.


6 साल बाद इस सीरियल से कुशाल टंडन का कमबैक


ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर के फेयरीटेल शो का हिस्सा कुशाल टंडन हो सकते हैं. एक सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि, मेन लीड के लिए कई टीवी स्टार्स को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन अब आखिरकार कुशाल टंडन को फाइनल कर लिया गया है. शो के लीड के लिए कुशाल परफेक्ट बताए जा रहे हैं. खबर है कि, जनवरी 2022 के मिड में शो की शूटिंग शुरू हो सकती है. हालांकि, शो आपको हर रोज देखने को नहीं मिलेगा. ये सीरीज बेस्ड शो होगा, जो सिर्फ वीकेंड पर प्रसारित होगा.






कौन होंगी कुशाल टंडन की हीरोइन?


कहा जा रहा है कि, टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह (Eisha Singh) एकता कपूर के शो में कुशाल टंडन की हीरोइन के रूप में नजर आ सकती हैं. ईशा ‘इश्क सुभान अल्लाह’, ‘सिर्फ तुम’, ‘इश्क का रंग सफेद’ और ‘एक था राजा एक थी रानी’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. कुशाल भी टीवी के हिट शोज ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘बेहद’, ‘नच बलिये 5’, ‘बिग बॉस 7’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ में नजर आ चुके हैं.


फिलहाल, अभी तक ईशा और कुशाल में से किसी ने भी शो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma ने ‘तारक मेहता’ की इस एक्ट्रेस को दिलाई प्रत्युषा बनर्जी की याद, दोनों ने ‘प्यार में मिले धोखे’ के चलते लगाई थी फांसी!