‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ फेम Shruti Rawat ने पति निखिल से अलग होने की अनाउंसमेंट की, शादी के 7 साल बाद लेंगी तलाक!
Shruti Rawat: ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ फेम एक्ट्रेस श्रुति रावत ने अपने सोशल मीडिया पर पति निखिल अगवाणे से अलग होने की अनाउंसमेंट की है. एक्ट्रेस ने साल 2016 में निखिल संग शादी की थी.
![‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ फेम Shruti Rawat ने पति निखिल से अलग होने की अनाउंसमेंट की, शादी के 7 साल बाद लेंगी तलाक! Kya Haal Mr Panchaal fame Shruti Rawat announces separation from husband Nikkhil Agawane after 7 years of marriage ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ फेम Shruti Rawat ने पति निखिल से अलग होने की अनाउंसमेंट की, शादी के 7 साल बाद लेंगी तलाक!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/3ccbe094fa7fe0d130a110889028033a1690866251613209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shruti Rawat Announce Divorce: एंटरटेनमेंट जगत में रिश्ते बनना और फिर टूटना जैसे आम सी बात हो गई है. हर दिन किसी ना किसी जोड़े की तलाक की खबरें आ रही हैं. वहीं अब इस कड़ी में ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ फेम एक्ट्रेस श्रुति रावत भी शामलि हो गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर हाल ही में पति निखिल अगावणे से सैपरेशन की अनाउंसमेंट की है.
श्रुति रावत ने सोशल मीडिया पर पति से तलाक की अनाउंसमेंट की
31 जुलाई 2023 को अपने आईजी हैंडल पर श्रुति रावत ने एक नोट शेयर किया था और अपने पति निखिल अगावणे से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. नोट में एक्ट्रेस ने लिखा कि उन्होंने और उनके पति ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने और अपने रास्ते पर चलने का एक मुश्किल फैसला लिया है. श्रुति ने ये भी मेंशन किया कि वह और निखिल 'दशक-लंबी' दोस्ती के लिए खुद को लकी महसूस करते हैं. उनका मानना है कि उनके बीच हमेशा एक स्पेशल बॉन्ड बना रहेगा.
श्रुति ने अपने नोट में लिखा है, "काफ़ी सोच-विचार के बाद, निखिल और मैंने अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है. हम लकी हैं कि हमारे बीच लगभग एक दशक तक दोस्ती रही, जो हमारे रिश्ते का कोर थी और हमारा मानना है कि यह हमेशा कायम रहेगी हमारे बीच एक स्पेशल बॉन्ड है. हम अपने वेलविशर्स से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे इस दौरान हमारा सपोर्ट करें और हमें आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दें."
View this post on Instagram
2016 में श्रुति ने की थी निखिल से शादी
‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ ‘चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शो शो में काम कर श्रुति रावत ने घर-घर पहचान बनाई है. श्रुति रावत ने दिसंबर 2016 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड निखिल अगावणे के साथ शादी की थी. जनवरी 2019 में एक्ट्रेस मां बनी थीं. वहीं अब लग रहा है कि श्रुति की पर्सनल लाइफ ठीक नहीं चल रही है. एक्ट्रेस ने अपने पति निखिल से अलग होने की अनाउंसमेंट कर सभी कर हैरान कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)