Kyunki saas Bhi Kabhi Bahu Thi Completes 24 Years: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपने समय में खूब नाम कमाया. उनके दोनों बच्चे बेटे तुषार कपूर और बेटी एकता कपूर ने भी ग्लैमर की दुनिया की राह चुनी. तुषार ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.
वहीं जीतेन्द्र की बेटी एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. एकता कपूर को टीवी की क्वीन भी कहा जाता है. उन्होंने अपने करीब ढाई दशक के टीवी करियर में कई टीवी शो बनाए हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' उनके सबसे चर्चित शोज में से एक रहा है.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने बदली एकता की जिंदगी
इस शो ने एकता कपूर की जिंदगाई बदल दी. यह बात खुद एकता ने कही है. उन्होंने बुधवार, 3 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शो से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एकता कपूर मंदिर में नजर आ रही हैं. इसमें वे हाथ जोड़कर नमस्ते कह रही हैं.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को पूरे हुए 24 साल
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने अपने 24 साल पूरे कर लिए है. इसकी शुरुआत 3 जुलाई 2000 को हुई थी. एकता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, '24 साल पहले एक शो ने मेरी जिंदगी बदल दी! यह वीडियो तब का है जब इसे एक साल पूरा हुआ था!
आगे उन्होंने दर्शकों को और शो के कलाकारों को टैग करते हुए धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा है कि, 'धन्यवाद स्मृति ईरानी, रोनित रॉय, अमर उपाध्याय, समीर नायर, स्टार प्लस और मावेरिक्स राजू भाई. विपुल के भाई और अनिल नागपाल. धन्यवाद निवेदिता बसु, तनुश्री दासगुप्ता, धन्यवाद दर्शकों !!! यह वीडियो तब का है जब मैं 20 साल की और किलो की थी. ओओओओओओओह बहुत अच्छा लग रहा है बैल से चुने जाने के लिए.'
स्मृति ईरानी ने किया कमेंट
इस वीडियो में एकता मैरून, ग्रे और गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही है. वीडियो उस समय का है जब एकता सिर्फ 20 साल की थी. इस वीडियो पर नेटिजंस के साथ ही स्मृति ईरानी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है कि, 'हिस्ट्री विद ए हार्ट.'
8 साल तक चला था सीरियल
जुलाई 2000 में शुरू हुए क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरयल ने करीब आठ साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया था. इस शो को घर-घर में पहचान मिली थी. स्मृति ने इसमें तुलसी का किरदार निभाया था. वहीं मंदिरा बेदी, अचिंत कौर, हितेन तेजवानी, अमर उपाध्याय और रोनित रॉय जैसे कलाकार भी इसमें अहम रोल में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: TMKOC के 'मिस्टर हाथी' ने क्यों ठुकराया था यशराज फिल्म्स का ऑफर? निर्मल सोनी ने खुद कर दिया खुलासा