मिहीर विरानी बन रातोरात हुए फेमस, फिर बीच में ही छोड़ दिया क्योंकि सास भी कभी बहू थी, एकता कपूर संग हुआ था झगड़ा?
Amar Upadhyay News: अमर को शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से नेम-फेम मिला था. इस शो ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. हालांकि, उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था.
![मिहीर विरानी बन रातोरात हुए फेमस, फिर बीच में ही छोड़ दिया क्योंकि सास भी कभी बहू थी, एकता कपूर संग हुआ था झगड़ा? kyunki saas bhi kabhi bahu thi fame amar upadhyay ekta kapoor fight truth financial crisis मिहीर विरानी बन रातोरात हुए फेमस, फिर बीच में ही छोड़ दिया क्योंकि सास भी कभी बहू थी, एकता कपूर संग हुआ था झगड़ा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/f3d4381eb10b5a00ebf53ceab7906bb11713966009416587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amar Upadhyay News: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहीर विरानी का रोल निभाने वाले एक्टर अमर उपाध्याय किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस शो ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. शो में जब मिहीर की मौत हुई थ तो घर-घर में लोगों की आंखों में आंसू थे. मिहीर को इतना ज्यादा फेम मिला था कि एकता कपूर को शो में उनकी री-एंट्री करवानी पड़ी थी. हालांकि, फिर कुछ ऐसा हुआ कि अमर ने शो छोड़ दिया और ऐसी भी खबरें आई थीं कि एकता और अमर में लड़ाई भी हो गई थी.
एकता संग अमर की हुई थी लड़ाई?
हालांकि फिर अमर ने इस बारे में खुलकर बात की थी. एकता कपूर संग फाइट की खबरों को लेकर अमर उपाध्याय ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा था, 'मेरी प्रॉब्लम डेट्स को लेकर थी. मेरा डेट्स को लेकर पंगा हुआ था. इतना सारा काम एक साथ था कि मैंने रिक्वेस्ट भी की थी, मुझे 2-3 महीने दे दीजिए ताकि में सबकुछ मैनेज कर सकूं. फिर मैंने एक-एक करके सब छोड़ना शुरू किया. हमारे बीच में कम्यूनिकेशन गैप हो गया था. मैं अपनी बात उन्हें ठीक से समझा नहीं पाया था. लेकिन मैंने पहले भी कहा कि मिहीर को एकता ने बनाया था.'
View this post on Instagram
वहीं सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मेरे और एकता के बीच में कभी भी डायरेक्टली कोई अनबन नहीं हुई. भगवान न करें आगे भी कभी हो. वो बहुत अमेजिंग पर्सनैलिटी हैं. वो बहुत अच्छा काम कर रही हैं. मेरे सामने वो 20-20 घंटे काम करती थीं और आज भी कर रही हैं.'
'इतने सारे टॉप शोज को एक साथ मूव कराना एक जीनियस माइंड ही कर सकता है. बोलने वाले कुछ भी बोलते हैं. एकता ने मिहीर को बहुत प्रमोट किया था और मैं कुछ डेट्स की वजह से नहीं कर पाया था कंटिन्यू. मैनेज नहीं हो पाया. मैं उस वक्त 3 शोज और 4 फिल्में एक साथ कर रहा था. एकता का कहना भी सही था कि हमने तुम्हें इतना प्रमोट किया और तुमने शो छोड़ दिया. फिर बाद में मैंने एकता से बात भी की और हमने साथ में काम भी किया था. मैंने मोलकी भी किया, जो कि हिट रहा. अगर प्रॉबल्म होती तो मैं काम ही नहीं कर पाता.
जब अमर ने झेली परेशानी
बता दें कि अमर ने नेम-फेम के लिए कड़ी मेहनत की है. एक समय ऐसा था जब उन्होंने पैसों की कमी देखी. पैसे की कमी को लेकर उन्होंने कहा था, 'जब कुछ निगेटिव होता है तो कभी-कभी सबकुछ साथ में आता है. ऐसा ही पॉजिटिव चीजों के साथ है. उस दौरान क्योंकि सास भी कभी बहू थी फिर छूट गया.'
'फिर मैं अपने सॉन्ग के शूट के लिए गया था तो फिर मेरी मां की डेथ हो गई. उसके बाद कुछ समय तक में डिप्रेस वाले जोन में रहा था. मैं अपनी मां को बहुत मिस करता हूं. मेरे पापा बेंकर थे. उनकी जर्नी बहुत टफ रही है. उनकी 700 रुपये की नौकरी थी. उस पैसे में हम गुजारा करते थे. पैसे की काफी कमी थी उस वक्त. हमारी जर्नी स्ट्रगल से भरी रही है.'
ये भी पढ़ें- शादी के फंक्शन के लिए खाट बिछाकर बैठीं आरती सिंह, समंदर किनारे दिए ऐसे-ऐसे पोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)