Sumeet Sachdev Transformation: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गौतम विरानी का किरदार निभाकर सुमित सचदेव काफी पॉपुलर हुए थे. फिलहाल ये एक्टर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल सुमित सचदेव ने अपने नए टीवी सीरियल चाशनी के लिए अपना 15 किलो वजन कम किया था. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.
सुमित ने तीन बार कम किया वजन
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुमित सचदेव ने अपनी वेट लॉस जर्नी पर बात की. उन्होंने बताया कि कुछ साल एक्टिंग से दूर रहने के बाद उनका वजन 105 किलो हो गया था. उन्होंने इस दौरान अपने 3 बार ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कई बातें बताईं.
सुमित ने बताया, “मेरे छोटे भाई संदीप सचदेव मेरे डाइटिशियन हैं. मैंने अपनी लाइफ में 3 बार वजन कम किया. पहली बार, जब मैंने 'क्योंकि सास भी कभी थी' किया तो मेरा वजन कम हुआ. मेरा भाई उस समय बच्चा था, इसलिए वह तब मेरा डाइटीशियन नहीं था. इसके बाद, मैंने थोड़ा आर्किटेक्चर में कदम रखा और एक्टिंग से दूर हो गया. इस दौरान मेरा वजन काफी बढ़ गया था. उस समय डाइट और एक्सरसाइज से मैंने वजन कम किया था. इसके बाद, मैंने ‘ये है मोहब्बतें’ से कमबैक किया और फिर चाशनी में सुमेर बब्बर के किरदार में ढलने के लिए मैंने लगभग 15 किलो वजन घटाया.”
सुमित ने ‘चाशनी’ के लिए 15 किलो वजन किया कम
सुमित ने आगे कहा, “ जब मैंने ‘ये है मोहब्बतें’ किया तो मेरा वजन 33 किलो कम हो गया था. इसमें मुझे करीब 15 महीने लगे. मैं 105 किलो का था और 72 पर आ गया. इस बार मैं लगभग 6 महीने पहले 92 किलो था और जब मैंने ‘चाशनी’ के लिए साइन अप किया था तब मैं 87 किलो का था. और मैं अभी फिर से 72 किग्रा का हूं. मेरा वजन वैसा ही है जैसा मैं ‘ये है मोहब्बतें’ के समय था.
सुमित ने कैसे घटाया वजन
सुमित आगे कहते हैं, “पहले दो बार मुझे तब कास्ट किया गया जब मैं शेप में था. चाशनी के लिए मुझे कास्ट किए जाने के बाद वजन कम करने के लिए कहा गया था. इस बार, ये रोल की तैयारी की तरह था. मैं बहुत सख्त डाइट पर था. जब मैं डाइटिंग करता हूं तो मैं एक बार भी चीट मील नहीं खाता. मेरे बर्थडे के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान शो में सिर्फ एक बार मैंने चीट मील खाया था. मुझे केक खिलाया गया. मैंने केक की बहुत छोटी सी बाइट ली थी.”
ये भी पढ़ें:-KKK 13: अंजुम फकीह ने शीजान खान के लिए लिखी स्पेशल कविता, फोटोज में दिखी दोनों की खास बॉन्डिंग