‘जिस शो से मिली कामयाबी, उसी के चलते पड़ीं गालियां...’, 23 साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की गंगा का छलका दर्द
Shilpa Agnihotri On Trolling: टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘गंगा’ का किरदार निभा चुकीं शिल्पा अग्निहोत्री का 23 साल बाद दर्द छलका है. उनका कहना है कि वह इस शो के चलते ट्रोल भी हुई हैं.
![‘जिस शो से मिली कामयाबी, उसी के चलते पड़ीं गालियां...’, 23 साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की गंगा का छलका दर्द Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Ganga Aka Shilpa Agnihotri Talked About Her Stardom and Trolling ‘जिस शो से मिली कामयाबी, उसी के चलते पड़ीं गालियां...’, 23 साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की गंगा का छलका दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/3289020563183a6da2c23da8e6cedbf41678589029570454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Agnihotri On Trolling: लंबे समय से टीवी पर राज करने वाली शिल्पा अग्निहोत्री को सबसे ज्यादा लाइमलाइट साल 2000 में आए टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से मिली थी. शो में उन्होंने तुलसी की बहू ‘गंगा’ का किरदार निभाया था. इस शो से शिल्पा को इस कदर पॉपुलैरिटी मिली कि, वह रातोंरात स्टार बन गई. वह इन दिनों टीवी से दूर सोशल मीडिया व्लॉग्स के जरिए अपनी लाइफ से जुड़े पल फैंस के साथ शेयर करती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे इस शो की वजह से उन्हें गालियां पड़ी हैं.
लेटेस्ट व्लॉग में शिल्पा ने बताया कि ‘एक टुकड़ा चांद का’ शो खत्म होने के बाद उन्हें बालाजी से फोन आया था और उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का ऑफर मिला था. फिर वह एकता कपूर से मिलीं, उन्हें किरदार समझाया गया और बिना देरी किए शिल्पा ‘गंगा’ बनने के लिए राजी हो गईं. अगले दिन से ही उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी थी. इस शो के बाद शिल्पा की जिंदगी रातोंरात बदल गई.
रातोंरात बनी स्टार
व्लॉग में शिल्पा ने कहा कि जिस दिन से उनका सीन ऑन-एयर हुआ, वह नॉर्मल डेज में भीड़ से घिर गई थीं. पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों से लेकर रेस्तरां में बैठे लोगों तक वह रातोंरात पहचानी जाने लगी थीं. कोई भी ऐसा नहीं था, जो उन्हें नहीं पहचानता था. हालांकि, रातोंरात स्टारडम मिलने के साथ उन्हें गालियां भी पड़ीं. ऐसा इसलिए था कि वह ‘क्योंकि’ में संस्कारी गंगा का किरदार निभा रही थीं और रियल लाइफ में वह बहुत ग्लैमरस थीं. ऐसे में गंगा को वेस्टर्न लुक में देखना कई आंटियों को नहीं भा रहा था.
शिल्पा को मिली गालियां
शिल्पा ने कहा, “शो के बाद हमारी दिशा बदल गई. लोग मुझे पहचान रहे थे, ये भूल जाओ. मुझे गालियां भी काफी मिली हैं. आंटी मुझे देखकर कहती थीं, ‘अरे ये क्या पहन लिया है? तुम गंगा हो.’ मैं उन्हें समझाना चाहती थी कि मैं असल जिंदगी में शिल्पा हूं. यह एक बड़ी प्रॉब्लम थी. आंटियां मुझे डांटती थी कि ‘तुम ऐसे कपड़े पहनकर मत घूमो, तुम गंगा हो.’”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)