‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी विरानी के कॉन्टेक्ट में हैं नंदिनी विरानी? Gauri Pradhan ने दिया ये जवाब
Gauri Pradhan: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नंदिनी विरानी का किरदार निभाकर गौरी प्रधान काफी फेमस हुई थी. वहीं एक्ट्रेस ने अब अपनी को-स्टार रही स्मृति ईरानी से अपनी इक्वेशन पर बात की है.
![‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी विरानी के कॉन्टेक्ट में हैं नंदिनी विरानी? Gauri Pradhan ने दिया ये जवाब Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Nandini Virani aka Gauri Pradhan in touch with Tulsi Virani aka Smriti Irani know details ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी विरानी के कॉन्टेक्ट में हैं नंदिनी विरानी? Gauri Pradhan ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/d90050e77ac76f6e42a4b150df250ae01685181573174209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauri Pradhan On Smriti Irani: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो रहा है. इस सीरियल के कैरेक्टर आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में गौरी प्रधान ने भी अहम रोल प्ले किया था. उन्होंने शो में नंदिनी विरानी का किरदार निभाया था. वहीं गौरी ने सालों बाद सीरियल में तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की है. इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि क्या वे स्मृति ईरानी के टच में अब भी हैं या नहीं?
क्या को-स्टार रहीं स्मृति ईरानी के कॉन्टेक्ट में हैं गौरी प्रधान?
सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में गौरी प्रधान ने साल 2000 की शुरुआत में आए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से जुड़ी कईं यादें शेयर की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह स्मृति ईरानी के कॉन्टेक्ट में हैं, तो गौरी ने जवाब दिया, "नहीं, वास्तव में नहीं. लेकिन स्मृति के साथ कई बार हम इंस्टाग्राम पर कमेंट्स एक्सचेंज करते हैं. लेकिन केवल स्मृति ही नहीं, जब हम अपने कंटेम्परेरीज से मिलते हैं तो एक-दूसरे को देखकर बहुत खुश होते हैं.
गौरी प्रधान की इंडस्ट्री में किसी से दोस्ती क्यों नहीं है?
गौरी ने इंडस्ट्री से किसी से दोस्ती नहीं करने की बात भी कही. उन्होंने कहा, “मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन रही हूं, मैं अपनी किताब के साथ एक कोने पर बैठ जाती हूं और बुलाए जाने पर अपने शॉट के लिए जाती हूं. मेरे इंडस्ट्री से ज्यादा दोस्त नहीं हैं.” हालांकि, गौरी ने ये भी शेयर किया कि उन्होंने अपने कंटेम्परेरीज से कड़ी मेहनत करना सीखा है. उन्होंने कहा, "वे आज भी अपने काम के लिए जानी जाती हैं और आज जहां भी हैं, उन्हें देखा जाता है."
सेट पर टाइम से पहुंचने के लिए फेमस थीं गौर प्रधान
एक्ट्रेस ने लगातार कई-कई घंटे काम करने को भी याद किया और कहा कि वे सेट पर टाइम से पहुंचने के लिए जानी जाती थीं. बता दें कि गौरी को आखिरी पर टीवी स्क्रीन पर सीरियल तू आशिकी में देखा गया था. इस शो में उन्होंने जन्नत जुबैर की मां का रोल प्ले किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)