लाडो-वीरपुर की मर्दानी फेम Shaleen Malhotra की शादीशुदा जिंदगी में नहीं चल रहा सबकुछ ठीक? एक्टर ने बताई सच्चाई
Shaleen Malhotra News: एक्टर टीवी की दुनिया का लंबे समय से पॉपुलर फेस रहे हैं. फैंस एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को लेकर एक्साइटेड रहते हैं.
![लाडो-वीरपुर की मर्दानी फेम Shaleen Malhotra की शादीशुदा जिंदगी में नहीं चल रहा सबकुछ ठीक? एक्टर ने बताई सच्चाई laado actor Shaleen Malhotra and his wife Diksha Rampal rift rumors actor reaction लाडो-वीरपुर की मर्दानी फेम Shaleen Malhotra की शादीशुदा जिंदगी में नहीं चल रहा सबकुछ ठीक? एक्टर ने बताई सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/42900d2bd49924e4d720f3d97d2c13631690803397107587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaleen Malhotra News: शो लाडो-वीरपुर की मर्दानी फेम एक्टर शालीन मल्होत्रा टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. हैंडसम हंक को अर्जुन, प्यार तूने क्या किया, ओ गुजरिया: बदलें चल दुनिया, ये है आशिकी, कोई लौट के आया है जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. वो लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में अफवाहें थी कि एक्टर की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें चल रही हैं.
एक्टर ने किया रिएक्ट
अब शालीन ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. टेली चक्कर से बातचीत में उन्होंने कहा,'ऐसा कुछ भी नहीं है. सबकुछ बहुत ग्रेट और अच्छा है. हम लोग बहुत खुश हैं. ये सब निराधार अफवाहें हैं. इनमें कुछ भी सच्चाई नहीं है.'
कब हुई थी शालीन की शादी?
बता दें कि उनकी शाद 2014 में दीक्षा रामपाल संग हुई थी. दीक्षा पेशे से डिजाइनर हैं. दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत दोस्ती से हुई थी और फिर धीरे-धीरे प्यार बढ़ा और फिर शादी.
मालूम हो कि एक्टर को पिछली बार शो जिद्दी दिल माने ना में देखा गया था. इस शो में वो करण शेरगिल के रोल में थे. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है. वो शो ट्विस्टेड 3 में नजर आए हैं. ये उनका डेब्यू वेब शो. इसके बाद वो कोई है में इंस्पेक्टर राजेश के रोल में दिखे थे.
उन्होंने 2021 में फिल्मों में डेब्यू किया था. वो डी कंपनी में दिखे थे. हालांकि एक्टर को पहचान टीवी में ही मिली है. वेब शो और फिल्मों में वो अभी खास कुछ नहीं कर पाए हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- किस पर गया है Dipika Kakar का बेटा रुहान? एक्ट्रेस बोलीं- हरकतों से तो बिल्कुल...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)