टेलीविजन एक्टर करण सिंह ओबेरॉय को रेप के आरोप में मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. करण पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला की वकील शीतल पंड्या ने एबीपी‌ न्यूज़ से Exclusive बातचीत करते हुए इस मामले के बारे में गहराई से बातें की हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह से करण ओबेरॉय ने लड़की को घर में धोखे से बुलाकर नशे की हालत में उसके साथ रेप किया और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की.


महिला की वकील ने बताया है कि करण ने पैसे और तमाम तरह की चीजें भी ऐंठीं. वकील का कहना है कि वो बार बार लड़की को शादी का झांसा भी देता रहा लेकिन बाद में शादी नहीं की और तब जा कर लड़की ने पुलिस में शिकायत की.





वकील ने बताया कि करण ने कई बार महिला को ब्लैकमेल करते हुए पैसे मांगे और बार-बार महिला ने करण की हर मांग को पूरा भी किया. इसके साथ ही महिला की वकील ने लड़की द्वारा करण पर काला जादू कर परेशान करने के इल्ज़ाम को झूठा करार दिया है.


वकील ने कई बातों का जवाब संक्षिप्त में दिया और टालने की कोशिश की. साथ ही मामले को पुलिस के अधीन होने का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल लड़की वाले किसी हालत में लड़के से माफ़ी और समझौते की उम्मीद नहीं रखते हैं.