बिरयानी में कुत्ते का मांस मिलने पर घबरा गई थीं Ridhi Dogra...'लकड़बग्घा' एक्ट्रेस ने पशु हिंसा पर जताया दुख
Ridhi Dogra In Lakadbaggha: रिद्धि डोगरा इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'लकड़बग्घा' में नजर आ रही हैं. फिल्म 13 जनवरी 2023 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है.
Ridhi Dogra On Dog Meat In Biryani: छोटे पर्दे से निकलकर टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रही हैं. इन दिनों रिद्धि अपनी अपकमिंग फिल्म 'लकड़बग्घा' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में देश-दुनिया में पशु हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के मुद्दे पर आधारित है. रिद्धि इस फिल्म में अहम रोल प्ले कर रही हैं. हाल में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कुछ साल पहले वह कोलकाता में बिरयानी में कुत्ते के मांस के इस्तेमाल की एक न्यूज पढ़कर चौंक गई थीं.
एक्ट्रेस ने OTT प्ले वेबसाइट को बताया कि, साल 2018 में उन्होंने फास्ट फूड में कुत्ते और बिल्ली के मांस के संदिग्ध उपयोग के बारे में खबरें पढ़ी थीं. पशु कल्याण और जानवरों की तस्करी के बारे में बोलते हुए, एक्ट्रेस ने इस घटना पर चिंता जाहिर की.
देश में पशुओं पर हो रही है क्रूरता
ऋद्धि ने ओटीटीप्ले (OTT Play) को बताया, "कुछ साल पहले मुझे एक न्यूज वेबसाइट के जिरए चौंकाने वाली बात पता चला कि कोलकाता में बिरयानी में कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया गया था, इस खबर ने तब शहर के फूड बिजनेस को भी प्रभावित किया. 'लकड़बग्घा' एक्ट्रेस ने बताया कि, इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए मैंने भारत में जानवरों के अवैध व्यापार के बारे में बहुत कुछ सीखा है. यह जानना काफी आंखें खोलने वाला था कि आसपास किस तरह की पशु क्रूरता हो रही है जिससे हम पूरी तरह से बेखबर हैं."
फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, “यह मेरे लिए बहुत अहम कहानी है क्योंकि धारीदार लकड़बग्घे लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक हैं. हम चाहते हैं कि फिल्म के जरिए हम इस प्रजाति के संरक्षण का मैसेज लोगों को दे सकें."
क्या है 'लकड़बग्घा' की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो 'लकड़बग्घा' कोलकाता में बसे अर्जुन बख्शी नाम के शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. अर्जुन आवारा कुत्तों को पालता है. एक दिन वह 'लकड़बग्घा' किडनैप करने वाले गैंग से मिलता है और बाद में अवैध पशु तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश करता है. फिल्म रिद्धि डोगरा के अलावा मिलिंद सोमन, परेश पाहुजा, बिजौ थंगजम, अद्रिता डे जैसे कलाकार शामिल हैं. 'लकड़बग्घा' 13 जनवरी को थिएटर में रिलीज होने रही है.
यह भी पढ़ें- जेल से रिहाई के बाद अब झलका दलेर मेहंदी का दर्द, बोले- 'ख़ुद को बेकसूर साबित करने में 18 साल लग गए...'