रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते का पहला वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. इस हफ्ते 'हैप्पी क्लब' के नॉमिनेट होने की वजह से वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. हालांकि बिग बॉस ने वीकेंड का वार एपिसोड से पहले ही घरवालों को बड़ा झटका देने का फैसला कर लिया है.


कलर्स टीवी की ओर आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में बिग बॉस ने बेघर होने से पहले नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स को एक आखिरी मौका देने का फैसला किया है. बिग बॉस ने नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स से कहा है कि आप उन 4 कंटेस्टेंट्स के नाम तय करें जो कि आपको लगता है घर से बेघर होना चाहिए. इतना ही नहीं बिग बॉस ने कहा है कि इन चारों कंटेस्टेंट्स के नाम तय होने के बाद इन्हें ठंडे पानी, कीचड और सड़े हुए टमाटर से नहलाया जाए.





हैप्पी क्लब ने अपना पुराना हिसाब बराबर करते हुए जसलीन, शिव, सृष्टि और रोहित को यह सजा पाने के लिए चुना है. प्रोमो में ही साफ हो रहा है कि सजा के दौरान ठंडे पानी की वजह से सृष्टि और जसलीन का बुरा हाल हो गया है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान रविवार को इस हफ्ते बेघर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा करेंगे.