धोखाधड़ी के केस से बरी हुए राहुल राज सिंह, तमिल एक्ट्रेस केशा खंभाती ने दायर किया था मामला
प्रत्यूषा बेनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज पर एक बार फिर से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था, इस पर राहुल ने अपनी सफाई देते हुए कहा है मैं अपने जीवन को शांति से जीना चाहता हूं जैसे मैं साल 2016 में 1 अप्रैल से पहले जी रहा था.
दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद भी उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में राहुल के ऊपर तमिल एक्ट्रेस केशा खंभाती ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था जिसमें अब वह बरी हो गए हैं. अभिनेत्री ने अपने आरोप में कहा है उन्होंने 2.5 लाख रुपये लिए और मांगने पर देने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं.
अभिनेत्री ने कहा, ''राहुल ने मुझसे 2.5 लाख रुपए लिए और मांगने पर देने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. कई महीनों से लगातार पैसे मांग रही हूं लेकिन वह वापस नहीं कर रहे हैं.''
वहीं राहुल ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा, ''केशा ने मुझ पर पैसा लेने का आरोप लगाया है वह इस बात को लेकर कोर्ट तक गईं लेकिन वह साबित नहीं कर पाईं.'' राहुल ने आगे कहा, ''मैं पिछले चार-पांच साल से शांति से जीवन जीने के बारे में सोच रहा हूं लेकिन अभी तक वह समय नहीं आया है. मैं अपनी लाइफ 1 अप्रैल 2016 से पहले जैसा जीना चाहता हूं. जब मेरे जीवन में बहुत खुशियां थीं.''
कपिल को मिला फिर से सरप्राइज इंस्टा पर हुए इतने मिलियन फॉलोअर्स, फैंस को किया शुक्रिया
इससे पहले भी राहुल के ऊपर कई मामले दर्ज हुए हैं, ऐसे आरोप हैं कि राहुल ने एक बार अंकित तिवारी के शो के नाम पर पैसे लिए और होटल में लोगों को बुलाया फिर भीड़ देखकर लोगों बिना पैसा दिए होटल से भाग गए. लोग अंकित तिवारी का इंतजार करते रहे और वह आए ही नहीं. उन्होंने होटल का बिल भी नहीं भरा.
अब खबर आ रही है कि राहुल ने अपना नाम बदलकर राहुल हर्षवर्धन सिंह रख लिया है.
कार्तिक के साथ रिलेशनशिप पर आया सारा का बयान, कहा- मेरे और कार्तिक के बीच.