Latest Photo Of Bharti Singh Son Trolled: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का बेटा लक्ष्‍य बहुत ही प्‍यारा है, जिसे वे प्‍यार से ‘गोला’ कहते हैं. यह नाम उस पर बिल्‍कुल सूट भी करता है, क्‍योंकि वह सच में गोल-मटोल है. वैसे तो भारती और हर्ष अप्रैल में ही पैरेंट्स बने थे, मगर कुछ दिनों पहले ही उन्‍होंने पहली बार अपने बेटे का चेहरा दिखाया. उसके बाद गोला अपनी क्‍यूटनेस को लेकर पूरे इंटरनेट पर छा गया. मगर बेटे के लेटेस्‍ट फोटो को लेकर भारती और हर्ष को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.


दरअसल, हाल ही में भारती और हर्ष ने अपने बेटे का ‘अरेबियन’ अवतार वाला एक फोटो पोस्‍ट किया था. इसमें भी गोला बहुत क्‍यूट लग रहा था, मगर उस फोटो में कुछ ऐसा था जो लोगों को नागवार गुजरा और वे लोग भारती-हर्ष को ट्रोल करने लगे.


बात ये है कि अगर आप फोटो देखेंगे तो पता चलेगा कि अरेबियन टच देने के लिए भारती और हर्ष ने इसमें एक हुक्‍का स्‍टैंड का भी इस्‍तेमाल किया है और इसी बात को लेकर पूरा बवाल मचा है. सोशल मीडिया पर लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है.






एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘’बाकि सब तो ठीक है. ये हुक्‍का किस खुशी में रखा है भाई.’’ एक अन्‍य ने लिखा है, ‘’अभी से बिगाड़ रहे हो बच्‍चा को.’’ अब देखते हैं भारती और हर्ष का इस पर क्‍या प्रतिक्रिया सामने आती है. 






खैर, भारती और हर्ष के बेटे को प्‍यार देने वालों की लिस्‍ट लंबी है. गोला का 'हैरी पॉटर' अवतार भी लोगों को बेहद पसंद आया है. अब लोग कपल से बेटे का वीडियो भी शेयर करने की डिमांड कर रहे हैं. बेटे को जन्‍म देने के 12 दिन के भीतर ही भारती काम पर लौट आई थीं. इसको लेकर भी उन्‍हें ट्रोल किया गया था. 


यह भी पढ़ें: Ranveer Singh के बाद अब आसिम रियाज़ ने शेयर की ऐसी तस्वीर, फैंस बोले- रणवीर भैया ने सबको बिगाड़ दिया...