Laughter Chef 2: ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ टीवी का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है. इस शो ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. शो की टीआरपी कमाल की रही है. इसका पहला सीजन काफी हिट रहा था और दूसरा सीजन भी काफी अच्छा चल रहा है. वहीं भारती सिंह इन दोनों सीजन की होस्ट रही हैं और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज हैं. शो के सीजन 2 में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोज़िक, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक जैसे सितारे कुकिंग के साथ ही कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आते हैं.


कई बड़े सितारे भी इस शो का हिस्सा बन चुके हैं. जिन्होने अपने नए प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए इस शो में शिरकत की थी. वहीं मेकर्स ने अब ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ की टीआरपी को और बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के एक सुपरस्टार को शो में बतौर गेस्ट इनवाइट किया है.


बॉलीवुड के ‘सिकंदर’ ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में आ सकते हैं नजर
इंडिया फ़ोरम की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के 'सिकंदर' यानी सलमान खान कुकिंग-बेस्ड शो 'लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के अपकमिंग एपिसोड में नजर आ सकते हैं. इस खबर ने फैंस को काफी एक्साइट कर  दिया है और वे सलमान को शो में देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं. दरअसल सलमान खान अपनी मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर 'सिकंदर' को प्रमोट करने के लिए शो में आ सकते हैं. हालांकि अभी मेकर्स ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है.  इन सबके बीच बता दे कि 'सिकंदर' इस ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


शो में अब्दू रोजिक को सीजन 1 के कंटेस्टेंट ने किया रिप्लेस
इन सबके बीच ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में अब छोटे भाईजान यानी अब्दु रोजिक नजर नहीं आएंगे. उन्होंने परिवार संग रमजान मनाने के लिए शो से ब्रेक लिया है. ऐसे में अब्दु रोजिक की जगह ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में अब सीजन 1 के कंटेस्टेंट करण सिंह कुंद्रा नजर आएंगे. करण की शो से सीजन 1 में जोड़ी अर्जुन बिजलानी संग बनी थी. वहीं अब वे एल्विश यादव संग अपना कुंकिंग टैलेंट दिखाते नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स ने शो में करण की एंट्री का प्रोमो भी शेयर किया था. प्रोमो में भारती सिंह करण को देख इमोशनल होती नजर आईं.


 






ये भी पढ़ें:-Shashi Kapoor Birth Anniversary: 12 इंग्लिश फिल्मों में किया था काम, शशि कपूर के बारे में ऐसी 5 बातें नहीं जानते होंगे आप