Laughter Chef 2: करण कुंद्रा ने किया अब्दू को रिप्लेस, 'भोला' को देखकर भारती की आंखों से छलके आंसू
Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 लोगों का खूब दिल जीत रहा है. इस सीजन में अब्दू रोजिक भी नजर आए थे. अब्दू शो छोड़कर जा रहे हैं. उन्हें शो में करण कुंद्रा रिप्लेस करने वाले हैं.

Laughter Chefs 2: टीवी शो लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शो में कई नए चेहरे नजर आए हैं जो अपनी कुकिंग से हर किसी का दिल जीत रहे हैं मगर ऑडियन्स आज भी पहले सीजन के सेलेब्स को मिस करती है. अब लाफ्टर शेफ्स के फैंस के लिए मेकर्स एक खास चीज शख्स को लेकर आ रहे हैं. शो का प्रोमो भी सामने आ गया है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि करण कुंद्रा हैं. करण की एंट्री का वीडियो भी सामने आ गया है.
लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन में अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर समेत कई कलाकार नजर आए थे. जिसमें से कुछ दूसरे सीजन में भी नजर आ रहे हैं. दूसरे सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लेहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोज़िक, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक कॉमेडी के साथ कुकिंग का तड़का लगा रहे हैं.
करण कुंद्रा की हुई एंट्री
हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि अब्दू रोजिक कुछ समय के लिए शो का हिस्सा नहीं होंगे. अब्दू की जगह मेकर्स ने करण कुंद्रा को अप्रोच किया है. अब शो में करण की एंट्री हो गई है. उनका प्रोमो खूब वायरल हो रहा है. भारती सभी को करण से इंट्रोड्यूस करवाती हैं. वो कहती हैं भोला वापस आ गया है. जिसके बाद सारे सेलिब्रिटी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वो अपना फेवरेट गाजर भी खाते हुए नजर आ रहे हैं.
Watching this clip on loop 🔁
— Ashwin (@Ashwin2209) March 15, 2025
Loved this mini reunion of old contestants🥹🥹
And hoping for the actual reunion 🫰🤞🤞#LaughterChefs #karankundrra pic.twitter.com/dSLHfHKTEv
भारती सिंह के छलके आंसू
प्रोमो में एक पल ऐसा दिखाया गया है जिसमें करण को देखकर भारती सिंह की आंखों में आंसू आ जाते हैं. दोनों का पहले सीजन से ही तगड़ा बॉन्ड रहा है. भारती उन्हें प्यार से भोला बोलती थीं. अब करण की एंट्री हो रही है तो आने वाले एपिसोड्स देखना मजेदार होगा.
ये भी पढ़ें: इन बॉलीवुड हसीनाओं का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, लिस्ट में शामिल सैफ अली खान की बहन का भी नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

