Laughter Chefs 2: सीजन 2 में कुकिंग के साथ कॉमेडी करेंगी रुबीना दिलैक, ये दो शख्स भी होंगे शामिल
Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ का नया सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस शो में रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार और एल्विश यादव भी नजर आने वाले हैं.
![Laughter Chefs 2: सीजन 2 में कुकिंग के साथ कॉमेडी करेंगी रुबीना दिलैक, ये दो शख्स भी होंगे शामिल Laughter Chefs 2 rubina dilaik abhishek kumar elvish yadav to be seen in season 2 Laughter Chefs 2: सीजन 2 में कुकिंग के साथ कॉमेडी करेंगी रुबीना दिलैक, ये दो शख्स भी होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/17/5cacc2441c6017a375dcf9a36624e1961734402263418355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laughter Chefs Season 2: नया साल बहुत कुछ मजेदार लेकर आने वाला है. कई शोज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो अगले सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. इसमें से एक लाफ्टर शेफ भी है. लाफ्टर शेफ सीजन 2 आने वाला है. शो के बारे में मेकर्स ने कंफर्म कर दिया है. इस सीजन में कई नए चेहरे दिखने वाले हैं. जो खाना बनाने के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे. इसी में से उड़ारिया फेम अभिषेक कुमार भी हैं. अभिषेक के साथ दो और नए चेहरे होंगे जिन्हें देखने में फैंस को काफी मजा आने वाला है.
लाफ्टर शेफ का पहला सीजन लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा था और कहा जा रहा है कि शो का दूसरा सीजन पहले से काफी ग्रैंड होने वाला है. भारती सिंह और शेफ हरपाल सीजन 1 के जज थे. जब भारती ने पहले एपिसोड के ऑफ एयर होने की बात कही थी तो फैंस निराश हो गए थे.
ये सेलेब्स होंगे शामिल
बॉलीवुड बबल्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीजन 2 में रूबीना दिलैक, अभिषेक कुमार और एल्विश यादव अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. उनके अलावा शो में अब्दु रोजिक और मल्लिका शेरावत भी शो में नजर आ सकते हैं. इस शो से जुड़े कई अपडेट आ रहे हैं. अब फैंस को इंतजार है कि सीजन 2 कबसे शुरू होगा.
सीजन 1 की बात करें तो इसने रेटिंग चार्ट्स पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. ऑडियन्स को ये कुकिंग और ह्यूमर का यूनिक मिक्सचर बहुत पसंद आया था. इस शो में अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, सुदेश लहरी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, कश्मीरा शाह, भारती सिंह, जन्नत जुबैर और अर्जुन बिजलानी मस्ती करते हुए नजर आए थे. सभी का कुकिंग का स्टाइल काफी अलग था. इन सबको एक साथ देखना काफी मजेदार होता था. जिसकी वजह से ही ऑडियन्स ने इस शो को बहुत पसंद किया था.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड पार्टीज में क्यों शामिल नहीं होते हैं Manoj Bajpayee? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)