Laughter Chefs Last Episode: टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' का आखिरी एपिसोड अक्टूबर में टेलीकास्ट होगा. इस शो में अंकिता लोखंडे, अली गोनी, राहुल वैद्य समेत कई स्टार नजर आते हैं. जून में पहली बार शुरू हुए इस शो की मेजबानी भारती सिंह करती हैं, जबकि सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी इसे जज करते हैं.


क्यों बंद किया जा रहा शो?


टीवी शो को लेकर हाल ही में चर्चा चली थी कि इसे जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक टेलीकास्ट किया जाएगा. हालांकि, टीवी शो से जुड़े सूत्र के अनुसार, "रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन की वजह से लाफ्टर शेफ्स सीजन-1 का आखिरी एपिसोड अक्टूबर में प्रसारित होगा.


सूत्रों ने कहा, "चैनल ने इस बारे में सभी कलाकारों को सूचित किया था और जनवरी, 2025 तक की तारीख मांगी थी. लेकिन, कलाकारों के साथ इस संबंध में एग्रीमेंट नहीं किया गया. इसके बाद यह स्‍पष्‍ट हो गया है क‍ि टीवी शो का लास्ट एपिसोड अक्टूबर में आएगा.“






कौन-कौन है शो का हिस्सा?


लाफ्टर शेफ्स सीजन-1 में अंकिता लोखंडे के अलावा उनके पति विक्की जैन भी नजर आते हैं. इसके साथ ही एक्टर अर्जुन बिजलानी, कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह भी इसमें दिखाई दे चुके हैं. यह शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होता है.


इस बीच, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे. कॉमेडियन और गायक मुनव्वर फारुकी ने रियलिटी शो का पिछला सीजन जीता था. 'बिग बॉस 18' का प्रीमियर 6 अक्टूबर को कलर्स पर होने वाला है.


बता दें कि लाफ्टर शेफ्स सीजन-1 में नजर आने वालीं अंकिता लोखंडे आखिरी बार विनायक दामोदर सावरकर की लाइफ पर बनी फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में दिखाई दी थीं. इस फिल्म को रणदीप हुड्डा ने डायरेक्ट किया और वह इसके को-राइटर तथा को-प्रोड्यूसर थे. वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में भी दिखाई दिए थे.


इसके अलावा एक्टर अर्जुन बिजलानी ने साल 2004 में आए टीवी शो 'कार्तिका' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें जेनिफर विंगेट भी अहम भूमिका में थीं. वह रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11' के विजेता हैं और 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 14' के होस्ट भी रह चुके हैं. उन्हें आखिरी बार टीवी ओपेरा 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' में मुख्य भूमिका में देखा गया था.


यह भी पढ़ें: 15 साल की उम्र में सुपरस्टार बन गया था करिश्मा का ये हीरो! फिर एक हादसे ने बर्बाद कर दिया अच्छा खासा करियर