Laughter Chefs Promo: कृष्णा अभिषेक की 'धमकी', बोले- मुझे कोई इज्जत नहीं मिली तो अपना चैनल खोल लूंगा
Laughter Chefs Promo: लाफ्टर शेफ का नया प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में कृष्णा अभिषेक थोड़ा मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Laughter Chefs Promo: लाफ्टर शेफ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो में सेलेब्स कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. साथ ही कॉमेडी का फुल डोज देखने को मिल रहा है. हाल ही में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह एक प्रोमो वीडियो भी वायल हो रहा है. इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक मस्तीभरे अंदाज में बोल रहे हैं कि मैं अपना चैनल खोल लूंगा. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
कृष्णा अभिषेक ने की कुकिंग
वीडियो में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह को साथ में नूडल्स बनाने का टास्क मिलता है. तो कश्मीरा कहती हैं मैं नूडल नहीं बना सकती हूं. तो कृष्णा अभिषेक कहते हैं जाओ अपना रास्ता नापो. कृष्णा अभिषेक कहते हैं हम इतनी मेहनत कर रहे हैं और शेफ हरपाल जी को नमक शमक कम ही लगता है. मेरी जिंदगी से ही नमक शमक चला गया है.
फिर कश्मीरा कहती हैं मैं हूं ना. इसके बाद कृष्णा अभिषेक नूडल बनाते हैं और कहते हैं- मैं एक एक नूडल अपने हाथ से बना रहा हूं. अगर अभी भी मुझे कोई इज्जत नहीं मिली इस शो पर, तो मैं फ्रस्ट्रेशन में अपना चैनल खोल लूंगा. ये सुनकर सब हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
बता दें लाफ्टर शेफ- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट किचन बैकड्रॉप पर सेट है. इसमें सेलेब्स जोड़ी में कुकिंग करते हैं और शो में खूब धमाल देखने को मिल रहा है. इसमें करण कुंद्रा, भारती सिंह, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सुदेश लहरी, निया शर्मा जैसे स्टार्स हैं.
कृष्णा अभिषेक शो द कपिल शर्मा शो में भी देखा जाता है. कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी को फैंस काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- किसी ने 16 तो किसी 18 में रचाई शादी, कच्ची उम्र में ही दुल्हन बन गई थीं बी-टाउन की ये दिग्गज एक्ट्रेसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

