फिल्ममेकर और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया की आने वाली वेब सीरीज 'रंगबाज' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. वह इस वेब सीरीज में राम शंकर तिवारी की भूमिका में नजर आएंगे. यह वेब सीरीज 1990 के दशक के उत्तर प्रदेश की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है. साकिब सलीम, रणवीर शौरी, अहाना कुमरा और रवि किशन भी इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगे.



इस ट्रेलर को साकिब सलीम पर फिल्माया गया है. इस वेब सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश के शहर गोरखपुर के एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपराध की अंधेरी और गंदी दुनिया में संलिप्त है. इस वेब सीरीज में साकिब का नाम शिव प्रकाश शुक्ला है.



तिग्मांशु ने एक बयान में कहा, "'रंगबाज' की कहानी बेहतरीन है और इस पर काम करने वाली टीम शानदार है. मैं इस शो का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. मैं अपने किरदार राम शंकर तिवारी से प्रभावित हूं, वह एक तेज तर्रार और सत्ता से जुड़ा राजनेता है."





जी5 इंडिया के बिजनेस हेड मनीष अग्रवाल ने कहा कि 'रंगबाज' की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. वेब सीरीज का प्रीमियर जी5 पर इस महीने की 22 तारीख को रिलीज होगी.