दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने बेटे अंगद बेदी के लिए किया ऐसा काम
अंगद ने कहा कि जब 17 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट छोड़ने की बात कही तो उनके पिता काफी निराश हुए थे, लेकिन उनके सपनों की राह में उन्होंने कभी अड़चन नहीं डाला.
![दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने बेटे अंगद बेदी के लिए किया ऐसा काम Legendary cricketer Bishan Singh Bedi did this for his son Andag Bedi दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने बेटे अंगद बेदी के लिए किया ऐसा काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/19200533/rubina-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता अंगद बेदी को आगामी वेब शो 'इनसाइड एज 2' के लिए उनके पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने प्रशिक्षित किया है. वेब सीरीज में अंगद दिग्गज क्रिकेटर अरविंद वशिष्ठ की भूमिका में हैं.
बचपन से ही पिता से क्रिकेट के गुर सीखते आ रहे अभिनेता ने कहा, "मुझे यदा है कि बचपन में मेरा ज्यादातर समय क्रिकेट के मैदान में गुजरता था और मेरे पिता की तरह कोई और मेरी खेल प्रक्रिया के हर मूव और बीट को नहीं समझ पाता था, सिर्फ मेरे पिता समझ पाते थे."
View this post on InstagramThe politicians behind the sport!! @vivekoberoi #aamirbashir @insideedgeamazon @excelmovies
अंगद ने कहा कि जब 17 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट छोड़ने की बात कही तो उनके पिता काफी निराश हुए थे, लेकिन उनके सपनों की राह में उन्होंने कभी अड़चन नहीं डाला. अभिनेता ने कहा कि अब, जब वह मदद के लिए वापस पिता के पास गए तो उन्होंने उनकी पूरी मदद की और सुनिश्चित किया कि वह हर शॉट को अच्छी तरह समझे.
करण अंशुमान की तरफ से लिखी और निर्देशित सीरीज 'इनसाइड एज' का पहला सीजन मुंबई मैवरिक्स के इर्द-गिर्द था. सीरीज में संजय सूरी, सयानी गुप्ता और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं. दूसरे सीजन का प्रसारण 6 दिसंबर से शुरू होगा.
यहां पढ़ें
IN PICS: पति अंगद के साथ मालदीव में बर्थडे मना रही हैं नेहा धूपिया, सामने आई हैं ये खास तस्वीरें
‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ में वकील की भूमिका निभायेंगे अंगद बेदी
लेटेस्ट फोटोशूट में पति के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आ रही हैं नेहा धूपिया, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)