Shark Tank India 2 में जज नहीं बनना चाहते थे Peyush Bansal, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Shark Tank India Season 2: रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ के जज पीयूष बंसल ने खुलासा किया है कि, वह दोबारा इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. जानिए क्यों.

Peyush Bansal On Shark Tank India Season 2: बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था. ‘शार्क टैंक इंडिया’ में बतौर जज अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर. विनीता सिंह, अश्नीर ग्रोवर, गजल अलघ और पीयूय बंसल (Peyush Bansal) नजर आए थे. इस दौरान सभी जजेस इतने पॉपुलर हुए कि सोशल मीडिया पर तेजी से उनकी फैन फॉलोइंग में उछाल आई. हालांकि, इस उछाल के कारण इनमें से एक जज शो में वापसी नहीं करना चाहता था.
‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में नहीं आना चाहते था पीयूष बंसल
ये जज कोई और नहीं बल्कि ‘लेंसकार्ड’ के सीईओ पीयूष बंसल हैं. पीयूष ने बताया कि शो के बाद उनकी बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी बढ़ गई थी, जो वह नहीं चाहते थे. वह अपनी फैमिली के साथ एक नॉर्मल लाइफ जीना पसंद करते हैं. इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में पीयूष ने कहा, “शो में फिर से न आने का मेरा कारण बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग थी. मैं मानता हूं कि चमक थोड़ी देर के लिए होती है और मैं ऐसी जिंदगी नहीं चाहता था. मैं अपने और अपने ढाई साल के बेटे के लिए एक नॉर्मल जिंदगी चाहता था, लेकिन लोगों की आंखों में चमक देखकर मैंने हां कह दिया.”
View this post on Instagram
पीयूष बंसल ने शेयर किया फैन मोमेंट
शो के पहले सीजन में ऐसे कई मौके आए जब पीयूष बंसल ने अपने फैसलों से ऑडियंस का दिल जीता, खासकर जुगाड़ू कमलेश को एक मौका देकर. ऐसे में लोग उनके जबड़े फैन बन गए. पीयूष ने इंटरव्यू में एक फैन मोमेंब भी शेयर किया. उन्होंने कहा, “मैं एक एयरपोर्ट पर था, मैंने डबल मास्क पहन रखा था, कैप पहना था और शील्ड मास्क पहना था. मैं काउंटर पर बोर्डिंग पास के लिए पूछ रहा था, इतने में बगल वाले काउंटर पर खड़ी एक लड़की आई और पूछा कि क्या मैं पीयूष हूं? मैंने हैरानगी से पूछा कि आपको कैसे पता चला. तब उसने बताया कि उसने मेरी आवाज से अंदाजा लगाया. मैं ये देख हैरान रह गया.”
बता दें कि, शो का दूसरा सीजन 2 जनवरी 2022 से शुरू हो रहा है. इस सीजन में गज़ल अलघ और अश्नीर ग्रोवर नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case: केंद्रीय मंत्री ने की तुनिषा शर्मा की मां से मुलाकात, कहा- आरोपी को दिलवाएंगे कड़ी सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

