Sa Re Ga Ma Pa L'il Champ: फेमस रियालीटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champ) इस क्रिसमस पर अपने दर्शकों के लिए एक शानदार सरप्राइज़ लेकर आ रहा है, जहां जजों के रूप में मौजूद होंगे म्यूजिक मैस्ट्रोज़ - शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), अनु मलिक (Anu Malik),नीति मोहन (Neeti Mohan). वहीं, कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) होस्ट के रूप में नजर आएंगी.


वहीं इस मौके पर 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' शो में पोगो की टीम के साथ मिलकर यंग सिंगिंग कंटेस्टेंट्स एक छोटा-सा प्यारा सरप्राइज़ देने का प्लान बनाया और ऐसे में सभी लिटिल चैंप्स की खुशी उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गई, जब उनके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर्स ‘लिटिल सिंघम‘और ढोलकपुर के बाहुबली ‘छोटा भीम‘ उनसे मिलने आए. वहींअपनी ब्रांड न्यू फिल्मों को प्रमोट करने इस शो के सेट पर आए. 


आखिर क्या था स्पेशल गिफ्ट
सिंगिंग रियालीटी शो में क्रिसमस स्पेशल एपिसोड के दौरान इन कार्टून कैरेक्टर्स ने न सिर्फ अपनी धमाकेदार एंट्री से लिटिल चैंप्स और जजों को सरप्राइज़ दिया, बल्कि बच्चों के साथ कुछ मजेदार गेम्स भी खेले. असल में छोटा भीम तो शूटिंग के दौरान जजों और कंटेस्टेंट्स के लिए एक स्पेशल गिफ्ट भी लेकर आए. छोटा भीम का पॉपुलर और पसंदीदा लड्डू ऐसा स्वीट है, जो सबको बहुत पसंद आता है. ये देखते हुए छोटा भीम ने सभी को यह मिठाई बांटी, जिसे पाकर कंटेस्टेंट्स अपनी खुशी न रोक सके.




बच्चों और ज्यूरी मेंबर्स को मिला चैलेंज
वहीं लिटिल सिंघम (Singham)ने भी ‘आता माझी सटकली‘ फिल्म के डायलॉक पर अपने प्यारे डांस मूव्स के साथ सबका खूब मनोरंजन किया,लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, लिटिल सिंघम ने बिना तैयारी के एक डांस परफॉर्मेंस भी दी, जिसके बाद बच्चों और ज्यूरी मेंबर्स को ये चैलेंज दिया कि वो मंच पर आकर‘सिंघम‘का आइकॉनिक ‘पंजा अटैक‘और पॉपुलर सनग्लास मूव्स करके दिखाएं.




आखिर ऐसा क्या हुआ इस एपिसोड में 
इस मौके पर लिटिल चैंप्स ने भी अपनी पावरहाउस परफॉर्मेंस से अपने फेवरेट कार्टून्स को इम्प्रेस कर दिया. कुल मिलाकर, ये एक रोमांचक एपिसोड था, जिसमें ढेर सारे सरप्राइसेस, जबर्दस्त मस्ती और हंसी के साथ बहुत सारा धमाल था. लिटिल चैंप्स के लिए पोगो के आइकॉनिक सुपर हीरोज़ - लिटिल सिंघम और छोटा भीम का यह सरप्राइज़ हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देगा. 




ये भी पढ़े:Cirkus Review: बोरिंग है रोहित शेट्टी की 'सर्कस', इससे अच्छा मेले का सर्कस देख लीजिए