गौहर खान के बाद अब निया शर्मा ने की कश्मीरी वेंडरों को पीटे जाने की निंदा
यह चौंकाने वाली घटना मध्य लखनऊ के डालीगंज इलाके में 5 मार्च के शाम करीब 5 बजे हुई. स्थानीय गुंडों ने दो ड्राई फ्रूट विक्रेताओं की पिटाई की, जबकि एक राहगीर उन्हें बचाने का काम भी किया.
बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान के बाद टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने भी लखनऊ के सड़कों पर दो कश्मीरी स्ट्रीट वेंडरों को बुरी तरह से पीटने जैसे घृणित काम की निंदा की है. इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. बता दें बीते दिनों कुछ गुंडों की तरफ से दो कश्मीरी स्ट्रीट वेंडरों को शहर में पीटे जाने की एक वीडियो वायरल हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चौंकाने वाली घटना मध्य लखनऊ के डालीगंज इलाके में 5 मार्च के शाम करीब 5 बजे हुई. स्थानीय गुंडों ने दो ड्राई फ्रूट विक्रेताओं की पिटाई की, जबकि एक राहगीर उन्हें बचाने का काम भी किया.
अभिनेत्री निया के ट्वीट में लिखा था, "कतई वैहशीपन... कैसे आप निहत्थे निर्दोष लोगों पर हमला करने वाले गुंडे बदमाशों को अपना आदमी कहते हैं... नागरिकों को आतंकित करते हैं और इस तरह खुले घूमना?"
Outright Animality... how do you spineless hooligans assaulting unarmed innocent people call yourselves men ...terrorising citizens and getting away with it? https://t.co/dm1mPCehfI
— NIA SHARMA (@Theniasharma) March 7, 2019
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस- 7' की विजेता रहीं गौहर खान ने वायरल वीडियो के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है. इस वीडियो में लखनऊ के डालीगंज इलाके में दो कश्मीरी ड्राई फ्रूट विक्रेताओं की पिटाते हुए देखा जा रहा है. दो ट्वीट्स सीरीज की पहली ट्वीट में अभिनेत्री ने उन लोगों के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई हैं जो विक्रेताओं को मारते हुए दिखाई दे रहे थे.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "कौन आतंकवादी और कौन पीड़ित? हर दाढ़ी वाला एक आतंकवादी है! उम्मीद है कि सही दिमाग वाले हिंदू भगवा रंग की गलत बयानी को रोक पाएंगे!सभी धर्मों के नाम पर आतंकवाद को रोकें.''
हमलावरों ने पीड़ितों को गालियां भी दीं और उनसे कश्मीरी होने के पहचान पत्र की मांग की. हालांकि, कुछ यात्रियों ने हस्तक्षेप किया और पीड़ितों को बचाया. गौहर ने हस्तक्षेप करने वाले यात्रियों में से एक की सराहना की है.
गौहर ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''लाल जैकेटवाले आदमी को हाइलाइट किया जाना चाहिए! वह भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है. कृपया उसकी पहचान की जाए उसे ढूंढा जाए! हमें देश में अभी और ऐसे उदाहरणों की आवश्यकता है, जो एकता को साथ लेकर चल सकें! मैं अभी भी हैरान हूं कि क्या हो रहा है!''
बता दें टीवी अभिनेत्री गौहर खान को अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए जाना जाता है. वह अपनी राय बेबाकी से रखने से कतराती नहीं हैं! वीडियो का संज्ञान लेते हुए हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले के सिलसिले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.