Lock Up 2: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पुनीत सुपरस्टार हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आए थे. हालांकि घर के अंदर रहने के सिर्फ एक दिन में उन्होंने सभी के परेशान कर दिया था. उन्हें अपने सिर पर डिटर्जेंट डालते देखा गया और यहां तक कि वॉशरूम एरिया में चीजें इधर-उधर फेंकते हुए भी देखा गया. पुनीस सुपरस्टार के बर्ताव से पहले ही दिन घर में लोग चिढ़ गये थे. उनकी हरकतों से परेशान होकर उन्हें एक ही दिन में घर से बाहर कर दिया गया था.
हालांकि, पुनीत ने सोशल मीडिया पर अपनी हरकतें बंद नहीं की हैं. हाल ही में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया था और अब खबरें है कि पुनीत सुपरस्टार कथित तौर पर एक और शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर भी चौंकाने वाला दावा किया है.
कंगना रनौत ने किया था पुनीत सुपरस्टार को प्रपोज?
दरअसल पुनीत सुपरस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दावा किया है कि उन्हें कंगना रनौत ने ‘लॉक अप सीज़न 2’ के लिए इनवाइट किया था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शो में इनवाइट करते समय कंगना ने उन्हें 'आई लव यू' कहा था. पुनीत ने शेयर किया कि वह ‘लॉक अप 2’ में एंट्री करने पर उन्हें प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कंगना से यह भी वादा किया है कि वह लॉक अप 2 में अच्छा परफॉर्म करेंगे और सभी को एंटरटेन भी करेंगे. बता दें कि इंस्टाग्राम पर पुनीत के 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
लॉक अप सीजन 1 के विनर मुनव्वर फारुकी थे
लॉक अप की बात करें तो शो का पहला सीजन मुनव्वर फारुकी ने जीता था. पायल रोहतगी शो की फर्स्ट रनर-अप रही थीं. शो में कंटेस्टेंट के रूप में निशा रावल, शिवम शर्मा, करणवीर बोहरा, पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा और अन्य नजर आए थे. बता दें कि एकता कपूर लॉक अप की मेकर हैं और प्रोड्यूसर के रूप में यह उनका पहला रियलिटी शो था.