Anjali Arora Birthday: 23 की हुईं लॉक अप फेम अंजलि अरोरा, 'कच्चा बादाम गर्ल' ने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की कार
Lock Up fame Anjali Arora: बर्थडे के मौके पर अंजलि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फैंस का दिखाया कि उन्होंने खुद को एक कार गिफ्ट की. इस मौके पर अंजलि ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई थी.
![Anjali Arora Birthday: 23 की हुईं लॉक अप फेम अंजलि अरोरा, 'कच्चा बादाम गर्ल' ने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की कार Lock Up fame Anjali Arora Birthday actress gifts herself car on her birthday Anjali Arora Birthday: 23 की हुईं लॉक अप फेम अंजलि अरोरा, 'कच्चा बादाम गर्ल' ने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/e00f008d14cd0a0b1a228aac87a04ca91699094377108618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anjali Arora Birthday: लॉक अप में अपने हुस्न का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा को हर कोई जानता है. हाल ही में 'कच्चा बादाम गर्ल' ने 3 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अंजलि ने अपना 23वां जन्मदिन गुरुद्वारे में अपने परिवार के साथ मनाया.
23 की हुईं लॉक अप फेम अंजलि अरोरा
बर्थडे के मौके पर अंजलि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फैंस का दिखाया कि उन्होंने खुद को एक कार गिफ्ट की. इस मौके पर अंजलि ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस से हर किसी का ध्यान हटना मुश्किल हो रहा था. बता दें कि अंजलि अरोड़ा को आखिरी बार लॉक अप में देखा गया था और इस शो से उन्होंने अपने लिए बहुत सारे फैंस बनाए.
'कच्चा बादाम गर्ल' ने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की कार
अंजलि जब घर पर थी तो उसने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया. अंजलि ने अपना केक काटा, तो वह ढेर सारे फूलों के गुलदस्ते और हाथों में एल्डो का एक बैग लेकर एक मेज के सामने बैठी थी, जिसे फूलों और रोशनी से सजाया गया था. जैसे ही वह बड़ा चॉकलेट केक काटती है तो सबसे पहले अपनी भाभी को खिलाती है.
हाल ही में अंजलि अरोड़ा को एल्विश यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूटिंग करते देखा गया था. उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'मटका भारी' इस महीने के आखिरी में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है.
बता दें कि सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा एमएमएस लीक होने के बाद चर्चा में आ गई थी. हले कच्चा बादाम लेकर चर्चा में आईं फिर 'लॉक अप शो' में मुन्नवर फारूकी से रिश्ते की खूब चर्चा चली. अंजली अरोड़ा ने MMS लीक होने के बाद जमकर सुर्खियां बटोरीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)