Lock Upp: लॉकअप के पहले फाइनलिस्ट पर अत्याचारी खेल खेल रही हैं आजमा फल्लाह, वैक्सिंग कर शिवम पर निकाल रही हैं अपना गुस्सा
Watch: नए प्रोमो में आजमा फल्लाह शिवम की वैक्सिंग करती नजर आ रही हैं.

Lock upp cute moments: कंगना रनौत का शो लॉकअप हर दिन पहले से ज्यादा इंटरेस्टिंग होता नजर आ रहा है. शो में बेहद कम ही कंटेस्टेंट के आपस में रिश्ते बन पाए हैं. लेकिन जितने भी यह सच्चे रिश्ते बने हैं उनके बीच मस्ती और झगड़े देखने लायक होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आजमा और शिवम शर्मा की क्यूट केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ऑल्ट बालाजी ने हाल ही में लॉकअप का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें आजमा फल्लाह शिवम शर्मा( जो कि सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं) उनसे बदला लेती नजर आ रही हैं. और यह बदला गुस्से वाला नहीं बल्कि मस्ती मजाक वाला है. एक दफा जब शिवम शर्मा ने आजमा से कहा था कि वाइल्ड कार्ड गेम में आगे जाना डिजर्व नहीं करते, इस बात का बदला आजमा शिवम से अब निकाल रही हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: ट्विटर पर हिंदी भाषा को लेकर भिड़े अजय देवगन और सुदीप किच्चा, जानिए क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें:- Watch: शादी की सालगिरह नहीं, बिपाशा ने करन संग मनाईं मंकीवर्सरी, बीच पर दिखा कपल का रोमांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

