(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nisha Rawal की दादी का हुआ निधन, ‘अम्मा’ के साथ पुराने पलों को याद कर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, कहा- ‘मैं आपसे मिलने वाली थी लेकिन...’
Nisha Rawal Grandmother Death: ‘लॉक अप’ फेम निशा रावल की दादी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी दादी के साथ पुराने पलों को याद कर एक इमोशनल नोट लिखा है.
Nisha Rawal Grandmother Demise: टीवी की मशहूर अभिनेत्री निशा रावल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी दादी जिन्हें वह ‘अम्मा’ कहती थीं, अब वह इस दुनिया में नहीं हैं. निशा ने सोशल मीडिया पर अपनी दादी के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपनी दादी के साथ प्यारी यादों को एक वीडियो में कैद करके इंटरनेट पर शेयर किया है और उनके नाम एक इमोशनल नोट लिखा है.
निशा रावल की दादी का हुआ निधन
निशा रावल अपनी दादी के बेहद करीब थीं और उन पर जान लुटाती थीं. दादी के जाने से उन्हें एक बड़ा लॉस हुआ है. एक्ट्रेस ने दादी के नाम इमोशनल नोट में लिखा, “ग्रैंड मदर्स स्पेशल होती हैं. मैं उन्हें अम्मा कहती थी. वह बहुत खुश आत्मा थीं, नए लोगों से मिलना पसंद करती थीं, मेरे दोस्तों को एंटरटेन करती थीं और अपने हाथ से मुझे खाना खिलाती थीं. मेरी फेवरेट मेमोरी वह है, जब उन्होंने मुझे लोहे की कढ़ाई में बनी ‘भट्ट का साग’ चावल के साथ मिलाकर खिलाती थी, सभी पहाड़ी लोग जानते होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं.”
दादी संग पुराने पलों को किया याद
निशा रावल ने बताया कि उनकी दादी उन्हें रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाती थीं. एक्ट्रेस ने लिखा, “वह मुझे रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाती थीं. वह मेरी टेडी बियर थी और मुझे उन्हें गले लगाना पसंद था. जब मैं छोटी थी तो मुझे अपने नन्हे पैर उनके बड़े पेट पर रखना पसंद था. जब भी मैं उनसे मिलती थी, मैं हमेशा उनके पैर की उंगलियों को मोती जैसे व्हाइट कलर में रंग देती थी, उनके सबसे सुंदर पैर थे. मुझे उनके बालों को ग्रे से सफेद होते देखने का सौभाग्य मिला. उनकी स्माइल और एनर्जी बहुत जल्दी फैलती थी.”
आखिरी पल में दादी से नहीं मिल पाई थीं निशा
निशा ने आखिर में लिखा, “उनकी उम्र 90 साल से ज्यादा थी और 13 मार्च 2023 को उनका निधन हो गया. मैं 4 तारीख को अपने क्रिकेट लीग के बाद उनसे मिलने वाली थी और कविश व मॉम को उनके आखिरी दिनों में आईसीयू में भी ले जाने वाली थी, लेकिन मेरे एक्सीडेंट ने मुझे रोक दिया, क्योंकि मेरी एक सर्जरी हुई. दो टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए पैर में रॉड डाली गई है. मैं बेडरेस्ट पर हूं. मेरी जोशीली दादी मां को स्वर्ग में एक सुखी जीवन मिले. मैं आपको हमेशा याद करूंगी अम्मा. मुझे अपनी पोती के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद.”
View this post on Instagram