'मुझे सिंगल रहने में कोई शर्म नहीं', इस वजह से डिप्रेशन में हैं लॉक अप फेम सायशा शिंदे, फैंस के सामने बयां किया दर्द
Lock Upp Fame Saisha Shinde: ट्रांसवुमन सायशा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सायशा ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस को अपडेट दिया है.
Saisha Shinde: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉक अप में फैशन डिज़ाइनर सायशा शिंदे नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने खुलासा किया था कि वह एक ट्रांसवुमन हैं जो कि अपना जेंडर चेंज करवाकर लड़के से लड़की बनी हैं. शो में सायशा ने अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी. सायशा को इस शो से ही खास पहचान मिली है.
इस वजह से डिप्रेशन में हैं लड़के से लड़की बनी सायशा सिंह
बता दें कि पहले सायशा का नाम स्वप्निल शिंदे था लेकिन उन्होंने जेंडर चेंज ऑपरेशन करवा लिया और फिर लड़के से लड़की बन गईं और अपना नाम सायशा रख लिया. घरवाले इस जर्नी में सायशा के सपोर्ट में खड़े रहे थे. सायशा ने शो में खुलासा था कि मां उनकी पूरी जर्नी में साथ खड़ी रहीं और पिता ने भी भरपूर सहयोग दिया था.
View this post on Instagram
ट्रांसवुमन सायशा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सायशा अपनी लाइफ का जुड़ा हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस को अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि मेरी लाइफ का अपडेट और सच्चाई दोनों ये ही हैं.
'मेरे से रिलेशनशिप को लेकर सवाल करना बंद करें'
सायशा ने लिखा- 'मैं सिंगल हूं और मुझे सिंगल रहने में कोई शर्म नहीं है. इसीलिए मेरे से रिलेशनशिप को लेकर सवाल करना बंद करें. मैं अपने आने वाले कलेक्शन पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मैं अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हूं. साथ ही पैसा कमाने को लेकर भी मैं पॉजिटिव हूं. इसपर भी मेरा फोकस है.'
'मुझे ADHD और क्लीनिकल डिप्रेशन है'
आगे सायशा ने कहा, 'इसी के साथ जिसपर मैं इन दिनों काम कर रही हूं वो है घबराहट. घबराहट से कैसे डील करना है, वो मैं सीख रही हूं. क्योंकि मुझे ADHD और क्लीनिकल डिप्रेशन है. कुछ भी मुझे रोक नहीं सकता है. मैं उड़ रही हूं, खूब ऊपर उड़ना चाहती हूं. मैं हमेशा सच कहती हूं. आप सभी की सायशा.'
यह भी पढ़ें: 'बहुत कुछ दिख जाता है...' जमानत मिलते ही गाडियों के साथ एल्विश यादव ने की फोटो शेयर, कैप्शन ने खींचा फैंस का ध्यान