Lock Upp Finale: लाॅक अप फिनाले से पहले वायरल हो रहा है फाइनलिस्ट मुनव्वर-अंजली का ब्रेकअप डांस वीडियो
Lock Upp Finale: फिनाले में शिवम शर्मा, प्रिंस नरूला, आजमा फल्लाह, मुनव्वर फारूकी, पायल रोहातगी और अंजली अरोड़ा के बीच मुकाबला होगा. फिनाले एपिसोड में कंगना रनौत विनर के नाम की घोषणा करेगी.
![Lock Upp Finale: लाॅक अप फिनाले से पहले वायरल हो रहा है फाइनलिस्ट मुनव्वर-अंजली का ब्रेकअप डांस वीडियो Lock Upp Finale: finalist anjali- Munawar Faruqui dance video viral Lock Upp Finale: लाॅक अप फिनाले से पहले वायरल हो रहा है फाइनलिस्ट मुनव्वर-अंजली का ब्रेकअप डांस वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/0ce891e3e811d9a4da90624c761a7580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lock Upp Finale: लाॅकअप अब अपने आखिरी चरण में है. 7 मई यानि शनिवार को आज इस शो का ग्रांड फिनाले है. फिनाले के लिए सभी ने पूरी जोर शोर से तैयारी कर ली है. इस शो का फिनाले काफी ग्रैंड होने वाला है. यहां दर्शकों को एक से बढ़कर एक मजेदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी. जिसकी झलकियां लगातार सामने आ रही हैं. इस दौरान शो के फाइनलिस्ट मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा एक साथ परफाॅर्मेंस देने वाले हैं. दोनों ने ही फिल्म ''ए दिल है मुश्किल'' के गाने ''ब्रेकअप'' पर स्टेज तोड़ डांस किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
फिनाले में शिवम शर्मा, प्रिंस नरूला, आजमा फल्लाह, मुनव्वर फारूकी, पायल रोहातगी और अंजली अरोड़ा के बीच मुकाबला होगा. फिनाले एपिसोड में कंगना रनौत विनर के नाम की घोषणा करेगी. फिनाले में फाइनलिस्ट और एक्स कंटेस्टेंट परफॉर्मेंस देने वाले हैं. शो को वाॅच करने वालों को बतादें कि आप शनिवार-रविवार यानी सात और आठ मई को लॉकअप का फिनाले देख सकेंगे. लॉक अप का ग्रैंड फिनाले दोनों दिन प्लेयर और ऑल्ट बालाजी ऐप पर रात साढ़े 10 बजे स्ट्रीम होगा.
आपको बतादें कि लॉक अप के खिताब जीतने वाले विनर को 25 लाख रुपए की इनाम राशि दी जाएगी. वहीं, शो में लगातार प्रिंस नरूला और मुनव्वर फारूकी फैंस के फेवरेट कंटेस्टेंट बने हुए हैं. शो में देखना होगा कि आखिर लॉक अप की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाता है.
ये भी पढ़ें:-
Self Treat: प्रेग्नेंसी में सोनम कपूर को हुई क्रेविंग, तो दे डाला खुद को ट्रीट
FIRST LOOK: साउथ फिल्म माइकल का फर्स्ट पोस्टर जारी, दर्शकों को मूवी का इंतजार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)