Lock Upp Season 2 Contestant: रिएलिटी शोज की दुनिया में दो ऐसे नाम हैं जो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल हैं और वो हैं- 'बिग बॉस' और 'लॉक अप'. यूं तो 'बिग बॉस' के 16 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी में जरूर फंसता है और पिछले साल एक और रिएलिटी शो शुरू हुआ था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं वो था 'लॉकअप'(Lock Upp). इस शो को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने होस्ट किया था. अब चर्चा है कि इस शो का दूसरा सीजन भी आ रहा है और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हाल ही में यह भी खबर आई कि शो के लिए एक यूट्यूब को भी अप्रोच किया गया है.
इस सेलेब को किया अप्रोच
बिग बॉस 16 के खत्म होते ही सोशल मीडिया पर अब फैंस यह सवाल करने लगे हैं कि एकता कपूर अपना शो कब लेकर आ रही हैं. इस शो को लेकर कई अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि लॉकअप 2 (Lock Upp 2) में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुके एक कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है और इस कंटेस्टेंट का नाम है फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू (Faisal Shaikh). आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू एक सोशल मीडिया स्टार हैं और वह 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वो पिछले साल 'झलक दिखला जा' में भी नजर आ चुके हैं.
लॉकअप 2 के लिए संभावित नाम
'लॉकअप' सीजन 2 (Lock Upp 2) को लेकर सोशल मीडिया पर अबतक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं. कई रिपोर्ट्स में तो कंटेस्टेंट के नाम पर दांव भी लग चुके हैं. शो के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें से कई तो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में ही अपना हुनर दिखा चुके हैं. जैसे- अर्चना गुप्ता, सौंदर्या शर्मा, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट. इसके अलावा खबर आ रही है कि मेकर्स ने 'बिग बॉस 15' का हिस्सा रह चुके प्रतीक सहजपाल को भी अप्रोच किया है.