Lock Upp Season 2: रिएलिटी शो ‘लॉक अप सीजन 2’ जल्द ही धमाल मचाने वाला है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘लॉक अप’ बस कुछ ही दिनों में शुरू होगा. पिछला सीजन ओटीटी पर प्रीमियर हुआ था, लेकिन इस बार फॉर्मेट के साथ-साथ मीडियम भी बदला गया है. इस बार ओटीटी के अलावा शो टीवी पर भी प्रीमियर किया जाएगा, जो फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.
जैसा कि आप जानते हैं कि ‘लॉक अप’ का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो में कंगना होस्ट बनी थीं, करण कुंद्रा जेलर बने थे और कई पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से मुनव्वर फारूकी ने सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी. मुनव्वर और अंजलि के रोमांस ने शो की पॉपुलैरिटी को हाइप किया था. अब सीजन 2 को और मजेदार बनाने की तैयारी चल रही है.
कहां और कब शुरू होगा लॉक अप 2?
‘लॉक अप’ के पहले सीजन को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित किया गया था. हालांकि, सीजन 2 टीवी में प्रीमियर होगा. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’ का दूसरा सीजन जी टीवी पर प्रसारित होगा. बात करें इसके प्रीमियर डेट की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो 17 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहा है.
क्यों ‘लॉक अप’ पर हुआ विवाद
जेल थीम बेस्ड शो ‘लॉक अप’ पर अक्सर उंगली उठती आई है कि ये सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस’ का कॉपी है. ‘बिग बॉस’ की तरह ‘लॉक अप’ के कंटेस्टेंट्स भी बाहरी दुनिया से कटकर एक घर में एक छत के नीचे रहते हैं और गेम खेलते हैं. हालांकि, एकता कपूर ने कहा था कि इस तरह के कई शोज आते हैं, लेकिन ‘लॉक अप’ किसी शो का कॉपी नहीं है.
‘लॉक अप सीजन 2’ के कंटेस्टेंट्स
‘लॉक अप सीजन 2’ में कंटेस्टेंट की लिस्ट में कई नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा, प्रतीक सहजपाल, आकाश ददलानी, पूजा मिश्रा और शिव ठाकरे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार करण कुंद्रा के साथ रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी जेलर के रूप में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- दोबारा मां बनना चाहती हैं Bharti Singh, करीना कपूर से जाहिर की इच्छा, कहा- ‘मजा आ रहा है’